ये भी पढ़ें: अफगान सेना की कार्रवाई में 112 तालिबानियों के साथ मारे गए 30 पाकिस्तानी आतंकी
इसके साथ दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। अदालत ने संबंधित अधिकारियों से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। साथ ही कहा था कि इस मामले से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि धूमिल हो रही है।
ये भी पढ़ें: भारतवंशी अमरीकी सांसद ने उठाए सवाल, भारत को टीके की सिर्फ 75 लाख खुराक पर्याप्त नहीं
मूर्तियों को नष्ट कर दिया
गौरतलब है कि पाकिस्तान के रहीम यार खान जिले के भोंग (Bhong) शहर में बुधवार को भीड़ ने एक हिंदू मंदिर पर डंडे, ईंट और पत्थरों से हमला बोल दिया। इन लोगों ने मंदिर में आगजनी की और मूर्तियों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तानी सांसद और हिंदू समुदाय के नेता रमेश कुमार वंकवानी ने घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। इसमें भीड़ को मंदिर के ढांचे को नष्ट करते हुए देखा गया। भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियों और मंदिर के ढांचे को तोड़ डाला।
दरअसल, बीते दिनों एक आठ साल के बच्चे को अदालत ने रिहा कर दिया था, जिसपर लोगों ने नाराजगी जताते हुए हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। इस बच्चे ने कथित तौर पर स्थानीय मदरसे में पेशाब कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करा गया था।