अल कादिर ट्रस्ट मामले में मिली अग्रिम जमानत
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत देते हुए अग्रिम जमानत देने का फैसला सुनाया है। आज इस मामले में सुनवाई के बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अल कादिर ट्रस्ट मामले में फिलहाल इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से इमरान को 2 हफ्ते की जमानत दी गई है।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बिगड़े हालात
इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में हालात काफी बिगड़ गए। इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने देश में जगह-जगह दंगे भड़क गए। इमरान के समर्थकों की पाकिस्तान की सेना से भी झड़प हुई। पाकिस्तान की सेना के कई अधिकारीयों के घरों में इमरान के समर्थकों ने तोड़फोड़ की। साथ ही इमरान के समर्थकों की पुलिस से भी झड़प हुई। इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कई प्राइवेट और पब्लिक वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए।
फैसले के बाद समर्थकों में खुशी की लहर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान को रिहा करने के फैसले के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और देश में चल रही हिंसा भी थमी है। इसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा तोशखाना मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने और अल कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की जमानत देने के बाद उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं।