scriptPakistan में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 2 आतंकियों को CTD ने किया गिरफ्तार | CTD arrested 2 terrorists of banned terrorist organization in Pakistan | Patrika News
पाकिस्तान

Pakistan में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 2 आतंकियों को CTD ने किया गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

पाकिस्तान ( Pakistan ) में आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान ( Tehreek-e Taliban Pakistan ) से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात उल अहरार ( JUA ) के दो आतंकवादियों को पंजाब प्रांत ( Punjab Province ) में गिरफ्तार किया है।
एक गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ( Counter Terrorism Department, CTD ) ने सोमवार को साहिवाल शहर में अभियान चलाते हुए आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

Aug 25, 2020 / 10:58 pm

Anil Kumar

Pakistan Terrorist Arrest

CTD arrested 2 terrorists of banned terrorist organization in Pakistan

इस्लामाबाद। आतंकियों ( Terrorist ) पर कार्रवाई को लेकर दोहरा चरित्र दिखाने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) ने FATF की कार्रवाई से पहले आतंकवादियों ( Terrorism ) के खिलाफ कुछ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी समूह के दो आतंकियों को गिरफ्तार ( Terrorist Arrest ) किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने तहरीक-ए तालिबान ( Tehreek-e Taliban ) पाकिस्तान से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात उल अहरार ( JUA) के दो आतंकवादियों को पंजाब प्रांत में गिरफ्तार किया है।

Pakistan: FATF की कार्रवाई से पहले Imran सरकार की नई चाल! Hafiz, Azhar और Dawood की संपत्तियां होंगी जब्त

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ( Counter Terrorism Department, CTD ) ने सोमवार को साहिवाल शहर में अभियान चलाते हुए आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vrxur

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आतंकवादियों ने शहर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ( Law Enforcement Agencies ) के कर्मियों पर हमले की योजना बनाई थी। आतंकवादियों के पास हथियार और विस्फोटक सामग्री थी। गुप्त सूचना पर सीटीडी की टीम ने एक अभियान के तहत उनके ठिकाने पर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

China ने Pakistan को बताया ‘आयरन ब्रदर’, कहा- UN में हो Kashmir मुद्दे का समाधान, PAK ने उइगरों पर दिया समर्थन

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। आतंकियों के पास एक हथगोला, एक पिस्तौल, विस्फोटक सामग्री, गोलियां और काफी धनराशि थी। अब दोनों से पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

बता दें कि पिछले सप्ताह सीटीडी ने लाहौर में जेयूए के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया था। यह हमलावर एक बड़े हमले को अंजाम देने वाला था।

आतंकियों पर पाकिस्तान की कार्रवाई

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बीते सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) की ओर से जारी आतंकी गतिविधियों में से जुड़े 88 नेताओं और आतंकवादी गुटों के आकाओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। इसमें हाफिज सईद, मसूद अजहर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Underworld don Dawood Ibrahim ) जैसे आतंकियों के नाम शामिल है। हालांकि जब दाऊद का नाम सामने आया और इसको लेकर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हुआ तो पाकिस्तान ने सफाई देते हुए कहा कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।

Pakistan: Ex PM Nawaz Sharif को प्रधानमंत्री Imran के सलाहकार ने बताया भगोड़ा, प्रत्यर्पण के लिए Britain से संपर्क

आधिकारिक रूप से दाऊद इब्राहिम का पता जारी करते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि दाऊद कराची में क्लिफ्टन सऊदी मस्जिद के पास व्हाइट हाउस में रहता है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दाऊद के दो और पते भी जारी किए। दाऊद इब्राहिम का दूसरा पता- मकान नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची है। वहीं दाऊद का तीसरा ठिकाना कराची ( Karachi ) के नूराबाद में है। पाकिस्तान ने कहा है कि जल्द ही इस आतंकवादी पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / World / Pakistan / Pakistan में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 2 आतंकियों को CTD ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो