scriptVideo: इस एक्ट्रेस के सीने पर छिपकली रेंगते हुए देख लोगों की निकली चीखें, अनन्या पांडे भी लगी चिल्लाने | Patrika News
OTT

Video: इस एक्ट्रेस के सीने पर छिपकली रेंगते हुए देख लोगों की निकली चीखें, अनन्या पांडे भी लगी चिल्लाने

Urfi Javed: अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद लाइमलाइट में बने रहने का कोई न कोई मौका ढूंढ लेती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं। वह चाहे कैसी भी वीडियो और फोटो डालें, उनके पोस्ट पर ढेरों लाइक आते हैं। ‘एलएसडी 2’ की एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर भी कभी कुछ भी पहन कर निकल आती हैं। ऐसा ही एक कारनामा उन्होंने एक बार फिर किया है। उर्फी जावेद इस बार एक ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आईं कि उन्हें देख लोग अपनी आंखें मलते रह गए। उर्फी क्रिएटिव ड्रेस तो पहनकर आईं, लेकिन उसमें छिपकली का ट्विस्ट ऐड कर दिया। एक्ट्रेस की नई ड्रेस देख लोगों ने हैरानी भी जताई है और उनकी तारीफ भी की है। एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी है, वह व्हाइट कलर की मिडी है। यह 3डी ड्रेस है, जिस पर ग्रीन कलर की छिपकली का डिजाइन बना है। इस छिपकली के हाथ मूव भी करते हैं। इस दौरान उर्फी के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। अनन्या पांडे भी उर्फी की ये अतरंगी ड्रेस देखकर हैरान रह गई।

मुंबईAug 31, 2024 / 12:16 pm

Kirti Soni

4 months ago

Hindi News / Videos / Entertainment / OTT News / Video: इस एक्ट्रेस के सीने पर छिपकली रेंगते हुए देख लोगों की निकली चीखें, अनन्या पांडे भी लगी चिल्लाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.