scriptOTT की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’, रजनीकांत की जेलर ने भी उड़ाया गर्दा | Top OTT movies prabhas Adipurush rajinikanth jailer trending theatrica | Patrika News
OTT

OTT की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’, रजनीकांत की जेलर ने भी उड़ाया गर्दा

OTT Movies: OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी फिल्में हैं जो काफी ट्रेंड कर रही है वहीं, ये सभी शाहरुख खान की जवान को टक्कर दे रही हैं।

Sep 19, 2023 / 10:16 am

Priyanka Dagar

Top OTT movies prabhas Adipurush rajinikanth jailer trending theatrical netflix amazon prime zee5 mx player

इन दिनों OTT पर जवान को टक्कर देती ये है कुछ फिल्में

Web Series on Netflix: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) की ही धूम मची हुई है। वहीं, अगर OTT की बात करें तो इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस से ज्यादा OTT ट्रेंडिंग पर है। इनमें वे फिल्में शामिल हैं जो सिनेमाघरों के बाद सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। शायद आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि इस लिस्ट में टॉप 3 में प्रभास (Prabhas) की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म शामिल है। 2023 में मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ और ट्रोल किया गया उस फिल्म को काफी देखा जा रहा है। बता दें, सोशल मीडिया पर मेकर्स को खरीखोटी सुनाई गईं, उन्हें धमकियां मिली थी। भले ही सिनेमाघरों में यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर यह खूब देखी जा रही है।
रजनीकांत की जेलर का OTT पर भी जलवा (Rajinikanth Jailer On Amazon Prime)
OTT पर जो भी फिल्में ट्रेंड पर रही उनकी ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है जो कि 8 से 14 सितंबर के बीच के आंकड़ों के आधार पर सामने आई है। इसमें पहले नंबर पर रजनीकांत की ‘जेलर’ है। ‘जेलर’ का निर्देशन नेल्सन ने किया है। रजनीकांत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में आने के करीब 6-8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाती है लेकिन ‘जेलर’ पहले ही रिलीज कर दी गई।
अभी भी ट्रेंड कर रही फिल्म (OTT Trending Netflix, Zee5 And Mx Player)
वहीं, दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म है। बता दें, कार्तिक की यह फिल्म सिनेमाघरों में काफी हिट रही थी। अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। तीसरे नंबर पर ‘आदिपुरुष’ है। नेटफ्लिक्स पर ‘आदिपुरुष’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन यह अभी भी ट्रेडिंग लिस्ट में बनी हुई है। जबकि इस बीच कितनी फिल्में आईं, पर प्रभास की ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’, रजनीकांत की जेलर ने भी उड़ाया गर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो