OTT पर जो भी फिल्में ट्रेंड पर रही उनकी ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है जो कि 8 से 14 सितंबर के बीच के आंकड़ों के आधार पर सामने आई है। इसमें पहले नंबर पर रजनीकांत की ‘जेलर’ है। ‘जेलर’ का निर्देशन नेल्सन ने किया है। रजनीकांत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में आने के करीब 6-8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाती है लेकिन ‘जेलर’ पहले ही रिलीज कर दी गई।
वहीं, दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म है। बता दें, कार्तिक की यह फिल्म सिनेमाघरों में काफी हिट रही थी। अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। तीसरे नंबर पर ‘आदिपुरुष’ है। नेटफ्लिक्स पर ‘आदिपुरुष’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन यह अभी भी ट्रेडिंग लिस्ट में बनी हुई है। जबकि इस बीच कितनी फिल्में आईं, पर प्रभास की ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।