scriptSeema Haider: ‘फंस गई मैं इस जाल में…’सीमा हैदर ने दिखाए नोरा-मलाइका जैसे मूव्स, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज | Seema Haider: I got caught in this trap VIDEO went viral on social me | Patrika News
OTT

Seema Haider: ‘फंस गई मैं इस जाल में…’सीमा हैदर ने दिखाए नोरा-मलाइका जैसे मूव्स, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज

Seema Haider Video: सीमा हैदर का ATS की पूछताछ के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है वह बता रही हैं कि कैसे वह इस पूरे जाल में फंस गई है…आईये आप भी देखिए ये पूरा वीडियो।

Jul 22, 2023 / 11:16 am

Priyanka Dagar

seema_haider_dance.jpg

सीमा हैदर का एक और वीडियो हुआ वायरल

Seema Haider New Dance Video: पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। हर जगह सिर्फ उसी की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तो उसके रील्‍स की बाढ़ आ गई है। इन वीडियो में सीमा अपने प्रेमी सचिन संग हिंदी गानों पर रोमांस करती नजर आ रही है। सीमा नेपाल में जब प्रेमी सचिन से मिली थी और उसने उसके साथ खूब वीडियो रील बनाई थी। अब सीमा का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सीमा सूट पहनकर हिंदी गाने पर डांस कर रही है। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं…
Seema haider video: सीमा का नया इंस्‍टाग्राम वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो दिवाने की चाल में फंस गई मैं इस जाल में… गाने पर डांस कर रही है। वीडियो किसी घर के छत पर शूट किया गया है। आपको बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्‍तान में रहने के दौरान भी लगातार रील बनाती रहती थी। भारत आने के बाद इसमें इजाफा हो गया।
सीमा हैदर के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा ‘हम आपकी जरूर मदद करेंगे, आप बस मीडिया वालों से फ्री हो जाओ।’ इसके अलावा कई और कमेंट है। आपको बता दें कि सचिन और सीमा का एक और इंस्‍टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सचिन को सीमा किस करती दिख रही है। इस दौरान सचिन शर्मा जाता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mp7bl
सीमा ने 9 बार बदले इंस्‍टाग्राम यूजर नेम
आपको बता दें कि पिछले डेढ़ सालों में सीमा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम नौ बार बदला है। वह सचिन मीणा समेत 16 लोगों को फॉलो करती है। इसमें भारत की प्रमुख न्‍यूज एजेंसी एएनआई भी शामिल है। बागेश्‍वर धाम और महादेव जैसे हिंदू धर्म से जुड़े अकाउंट को भी सीमा फॉलो करती है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Seema Haider: ‘फंस गई मैं इस जाल में…’सीमा हैदर ने दिखाए नोरा-मलाइका जैसे मूव्स, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो