जानकारी के मुताबिक अमित जानी ने “कराची टू नोएडा” (Karachi to Noida) फिल्म के लिए टाइटल भी बाकायदा रजिस्टर्ड करवा लिया है। “ए टेलर मर्डर स्टोरी” बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और अंजू की लाइफ (Seema Haider Sachin Meena) स्टोरी पर फिल्म बनाने का काम शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सीमा हैदर पर फिल्म “कराची टू नोएडा” का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीना पर बनने जा रही फिल्म की स्टार कास्ट के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं. सीमा हैदर और सचिन मीना के रोल को दर्शाने वाले युवाओं के कई ऑडिशन वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि कोई फेमस एक्टर स्टार कास्ट में शामिल हुआ है या नहीं, या फिर खुद सचिन इस फिल्म में नजर आएगा। ये सब अभी ऑफिशियल नहीं कहा जा सकता।
Seema Haider का टूटा सपना, फिल्म से होगी बाहर! प्रोड्यूसर अमित जानी ने लेटर शेयर कर किया खुलासा
सचिन के लिए सरहद पार कर आई है सीमा हैदरसीमा मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने 22 साल के इंडियन प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत आई। 30 साल की पाकिस्तानी नागरिक सीमा अपने 4 बच्चों के साथ बस से नेपाल के रास्ते बिना अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा हैदर ने सचिन के साथ भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है और वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है इसके अलावा उसने इस्लाम से हिंदू धर्म में परिवर्तित होने का दावा भी किया है।