scriptMirzapur 3: ‘बीना भाभी’ ने ‘बाबू जी’ के साथ ऐसे दिए थे बोल्ड सीन, बोलीं- ‘डायरेक्टर ने मुझे…’ | Mirzapur 3 release date ott Bina Bhabhi Bold Scenes with kulbhushan kharbanda babu ji share experience | Patrika News
OTT

Mirzapur 3: ‘बीना भाभी’ ने ‘बाबू जी’ के साथ ऐसे दिए थे बोल्ड सीन, बोलीं- ‘डायरेक्टर ने मुझे…’

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर’ में बीना भाभी बनी रसिका दुग्‍गल ने अपने और बाबू जी यानी कुलभूषण खरबंदा के साथ कैसे दिए बोल्ड सीन्स इसके बारे में बताया है…

Apr 06, 2024 / 07:44 pm

Priyanka Dagar

mirzapur_3_release_date_ott_bina_bhabhi_bold_scenes_with_kulbhushan_kharbanda_babu_ji_share_experience.jpg

मिर्जापुर 3 जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की बेस्ट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने बीना भाभी बनकर ऑनस्क्रीन ससुर एक्टर कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) के साथ इंटीमेट सीन से तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस ने सीरीज में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का रोल निभाया था। अब एक्ट्रेस ने मिर्जापुर 3 के आने से पहले अपने बोल्ड सीन्स को लेकर बात की है…
रसिका दुग्गल ने इंटरव्यू में खुद से उम्र में बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स पर कहा- ‘इन बोल्ड सीन्स को करने से पहले मेरी डायरेक्टर से बात हो गई थी। इस तरह के सीन को खास तरीके से शूट किया जाता है, इसी वजह से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मुझे सेट पर बोल्ड सीन देते समय असहज फील नहीं होने दिया था। इंटीमेट देते समय मेरे पास एक अलग पावर थी। अगर मुझे उस कमरे में किसी की भी मौजूदगी से दिक्कत थी तो उसे मैं बाहर जाने को कह सकती थी।’
यह भी पढ़ें

तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

रसिका दुग्गल ने आगे कहा, ‘मैं उन सीन्स को बोल्ड की तरह नहीं देखती हैं। कोई भी संबंध एक आदमी और औरत के बीच होता है और ये एक बहुत आम सी बात है। इंटीमेट सीन्स को बेहद प्रोफेशनल तरीके शूट किया जाता है और ये सीन भी उस तरह से ही शूट हुआ था।’

Hindi News / Entertainment / OTT News / Mirzapur 3: ‘बीना भाभी’ ने ‘बाबू जी’ के साथ ऐसे दिए थे बोल्ड सीन, बोलीं- ‘डायरेक्टर ने मुझे…’

ट्रेंडिंग वीडियो