‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ शो एक फिल्म मेकिंग न्यूज़ प्रोग्राम है। जिससे 10 अगस्त को लॉन्च किया गया था। तब से ही ये शो यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस शो के जरिए समर ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, तकनीकी अपडेट्स और फिल्ममेकर्स के इंटरव्यू को शामिल कर रहे हैं। इस शो में के माध्यम से आपको कई ऐसे ‘बिहाइंड द सीन्स’ सेगमेंट देखने को मिलेंगे। जो फिल्मों के निर्माण से जुड़े कई अनछुए पहलुओं पेश करेगा। बस यही सेगमेंट को लेकर फिल्ममेकर्स डरे हुए हैं। शो में फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े कुछ ऐसे राज खुल सकते हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे ही रहे हैं। कई फिल्ममेकर्स का मानना है कि इससे उनकी छवि खराब हो सकती है और दर्शकों का फिल्मों के प्रति नजरिया भी बदल सकता है।
फिल्म मेकर्स ने शो के खिलाफ उठाया आवाज
समर के मुखर्जी के नए यूट्यूब शो ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ ने फिल्म जगत में हलचल मचा दी है। शो ने फिल्म मेकर्स के माथे पर शिकन की लकीर खींच दी है कि कहीं यह उनके लिए मुसीबत ना बन जाए। कुछ फिल्ममेकर्स ने तो इस शो के खिलाफ आवाज उठानी भी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यह शो फिल्म इंडस्ट्री के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। हालांकि, समर के मुखर्जी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ का मकसद फिल्म मेकिंग की कला को बढ़ावा देना है, न कि किसी की छवि खराब करना। फिलहाल तो फिल्म इंडस्ट्री में इस शो को लेकर बहस जारी है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या कुछ नया खुलासा होता है और इसका फिल्ममेकर्स पर क्या असर पड़ता है। क्या यह शो वाकई में फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुसीबत बन जाएगा या फिर यह फिल्ममेकिंग की दुनिया में एक नई क्रांति लाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा।