जानकारी के अनुसार, आज यानी शनिवार को राजस्थान के कोटा ग्रामीण जिले में पुलिस ने नाकाबंदी लगा दी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाया। चेकिंग के दौरान यह पता चला कि कार में एल्विश यादव भी सवार थे। इसके बाद एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के मुकदमे में वांटेड होने से इंकार कर दिया। तब कोटा पुलिस ने उन्हें जाने दिया। बता दें कि बीते तीन नवंबर को रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के इस्तेमाल पर नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उस वक्त इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एल्विश फरार चल रहे थे।