scriptElvish Yadav ने बेबिका धुर्वे को बताया ‘अपना प्यार’, वीडियो वायरल | bigg boss ott fame Elvish Yadav calls Bebika Dhurve his love video viral on social media | Patrika News
OTT

Elvish Yadav ने बेबिका धुर्वे को बताया ‘अपना प्यार’, वीडियो वायरल

Elvish Yadav: एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर सबके सामने बेबिका धुर्वे को ‘अपना प्यार’ बताया है। इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

मुंबईAug 13, 2024 / 03:19 pm

Gausiya Bano

elvish bebika

एल्विश यादव ने बेबिका को सरेआम बताया अपना प्यार

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट बेबिका धूर्वे को अपना प्यार बताया है। इसके बाद बेबिका ने भी एल्विश को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिप्लाई दिया है। इसे देखकर फैंस खूब मजे भी ले रहे हैं।

एल्विश यादव ने बेबिका के लिए क्या कहा?

सोशल मीडिया पर बेबिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कहा, ‘बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा। प्यार है ये मेरा।’ एल्विश के इस पोस्ट को देखकर खुद उनके फैंस की हंसी छूट गई। यहां तक की इसे लेकर कई मीम्स भी बनाए गए। दरअसल, वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान बेबिका ये कहती हैं, “मैं लड़कों के प्यार में नहीं पड़ती। पूरे शो में मैं बोल-बोलकर थक गई। वो आते थे, मेरा ध्यान खींचने की कोशिश करते थे। मुझे अपने साथ बैठाते थे। मैं भागती थी उन लोगों से। मुझे लड़के नहीं पसंद, मुझे आदमी पसंद हैं। बिग बॉस ने हमारे साथ बहुत नाइंसाफी की अच्छे लड़के नहीं भेजकर। मेकर्स ने मेरी किसी न किसी के साथ केमिस्ट्री भी बनाने की कोशिश की, लेकिन मैंने कहा नहीं यार।”

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर से लेकर ध्रुव राठी तक, Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं यूजर्स

बेबिका ने एल्विश के ट्वीट का दिया ये रिएक्शन

बेबिका के इंटरव्यू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर बहुत से लोग बेबिका को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा क्योंकि वह उनका प्यार है। इस पर बेबिका ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे दिल वाला आदमी ही सही महिला को प्यार करना जानता है। बता दें कि एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे दोनों ही बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रह चुके हैं और शो में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Elvish Yadav ने बेबिका धुर्वे को बताया ‘अपना प्यार’, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो