एल्विश यादव ने बेबिका के लिए क्या कहा?
सोशल मीडिया पर बेबिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कहा, ‘बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा। प्यार है ये मेरा।’ एल्विश के इस पोस्ट को देखकर खुद उनके फैंस की हंसी छूट गई। यहां तक की इसे लेकर कई मीम्स भी बनाए गए। दरअसल, वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान बेबिका ये कहती हैं, “मैं लड़कों के प्यार में नहीं पड़ती। पूरे शो में मैं बोल-बोलकर थक गई। वो आते थे, मेरा ध्यान खींचने की कोशिश करते थे। मुझे अपने साथ बैठाते थे। मैं भागती थी उन लोगों से। मुझे लड़के नहीं पसंद, मुझे आदमी पसंद हैं। बिग बॉस ने हमारे साथ बहुत नाइंसाफी की अच्छे लड़के नहीं भेजकर। मेकर्स ने मेरी किसी न किसी के साथ केमिस्ट्री भी बनाने की कोशिश की, लेकिन मैंने कहा नहीं यार।”
बेबिका ने एल्विश के ट्वीट का दिया ये रिएक्शन
बेबिका के इंटरव्यू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर बहुत से लोग बेबिका को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा क्योंकि वह उनका प्यार है। इस पर बेबिका ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे दिल वाला आदमी ही सही महिला को प्यार करना जानता है। बता दें कि एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे दोनों ही बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रह चुके हैं और शो में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी।