scriptBigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी को Kiss करने के बाद जैड हदीद ने कहा, “मुझे कुछ फील नहीं हुआ मैं ‘गे’ हूं” | Bigg Boss OTT 2 Zaid say I am gay After kissing Akanksha | Patrika News
OTT

Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी को Kiss करने के बाद जैड हदीद ने कहा, “मुझे कुछ फील नहीं हुआ मैं ‘गे’ हूं”

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन बहुत ही धमाकेदार बीत रहा है। फैंस काफी दिलचस्पी से एक- एक एपिसोड देख रहें हैं।

Jul 01, 2023 / 03:11 pm

Sonali Kesarwani

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस में अभी हाल ही में एक टास्क हुआ जिसमें आकांक्षा पुरी और जैड हदीद को एक टास्क के चलते लिप किस करना पड़ा। दोनों ने पूरे घरवालों के सामने 30 सेकंड तक एक- दूसरे को किस किया। टास्क खत्म होने के बाद जैड हदीद अविनाश सचदेवा को जाकर कहते हैं कि आकांक्षा पुरी एक खराब किसर हैं। इस बात को पूजा भट्ट सुन लेती हैं और जैड हदीद हो फटकार लगाती हैं।
https://twitter.com/hashtag/PoojaBhatt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जैड हदीद ने खुद को बताया ‘गे’
जैड हदीद जब अविनाश को कहते हैं कि आकांक्षा पुरी ख़राब किसर हैं। तो पूजा भट्ट इसे गलत कहती हैं और जैड को कहती है कि ये सिर्फ एक राय है। पूजा ने कहा कि अगर ऐसा है तो आपको ये बात सिर्फ आकांक्षा से करनी चाहिए किसी घर में और से नहीं। इसपर जैड कहते हैं कि ये ब्वायज टॉक है। फिर पूजा ने जवाब देते हुए कहती हैं कि क्या है ब्वायज टॉक है? जैड ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि वो ब्वाय नहीं हैं। पूजा ने कहा कि तो क्या आप मैन हैं, जैड ने जवाब दिया कि वो एक गे हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी को Kiss करने के बाद जैड हदीद ने कहा, “मुझे कुछ फील नहीं हुआ मैं ‘गे’ हूं”

ट्रेंडिंग वीडियो