scriptOTT पर देखें Ajay Devgn की ये धांसू फिल्में, कॉमेडी-एक्शन का मिलेगा फुल डोज | Ajay devgn must watch movies on ott platform netflix amzon prime video entertainment news | Patrika News
OTT

OTT पर देखें Ajay Devgn की ये धांसू फिल्में, कॉमेडी-एक्शन का मिलेगा फुल डोज

Ajay Devgn Movies on OTT: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा रही है। वहीं ओटीटी (OTT) पर भी अजय देवगन की कई बेहतरीन फिल्में अवेलेबल हैं। जिनको आप घर पर ही बैठकर देख सकते हैं।

Apr 02, 2024 / 02:59 pm

Riya Chaube

ajay_devgn_movies_on_ott_platform.png

OTT पर अजय देवगन की फिल्में

OTT Movies: अजय देवगन की धांसू फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही हैं, जिनका लुत्फ आप अपने घर पर बैठकर उठा सकते हैं। इस लिस्ट में ‘दृश्यम’ से लेकर ‘सिंघम’ तक बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आप इन फिल्मों को किन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।

टोटल धमाल (Total Dhamaal on OTT)
अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें बोमन ईरानी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख,अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अहम रोल में नजर आए थे।

दृश्यम (Drishyam on OTT)
ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। ‘दृश्यम’ अजय देवगन की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

रेड (Raid on OTT)
इस मूवी में अजय देवगन ने सीनियर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था। इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला ‘रेड’ में अहम किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें

उफ्फ अवनीत! ब्लैक कटआउट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, रिएक्शन से भरा कमेंट सेक्शन

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



गोलमाल 3 (Golmaal 3 on OTT)
अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ फुल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें करीना कपूर, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों ने काम किया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर अवेलेबल है।

सिंघम (Singham on OTT)
‘सिंघम’ में अजय देवगन पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव का रोल निभाकर छा गए थे। एक्शन से भरपूर ये फिल्म आपके एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने देगी। अजय देवगन की ‘ सिंघम’ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT पर देखें Ajay Devgn की ये धांसू फिल्में, कॉमेडी-एक्शन का मिलेगा फुल डोज

ट्रेंडिंग वीडियो