इस लिस्ट में पांचवा नाम पंकज त्रिपाठी का है। एक्टर को ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए 12 करोड़ रुपए मिले थे। उसी तरह, ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन के लिए पंकज त्रिपाठी ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ‘मिर्जापुर’ सीरीज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस सूची में चौथा नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है। क्योंकि जब बात ऑटीटी का हो और नवाजुद्दीन का नाम नहीं होना थोड़ा अजीब लगता है। ‘सेक्रेड गेम्स’ से अपनी एक विशेष पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन ने इस सीरीज के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ‘सेक्रेड गेम्स’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इस लिस्ट में तीसरा नाम मनोज बाजपेयी का आता है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ के लिए मोटी रकम वसूली थी। उन्हें इस वेब सीरीज के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए थे। मनोज बाजपेयी के इस फेमस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसके अलावा दूसरा नाम सैफ अली खान का है। जो एक महंगे ओटीटी स्टार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए 15 करोड़ रुपए मिले थे। ‘सेक्रेड गेम्स’ में उनका सरताज सिंह वाला कैरेक्टर बहुत फेमस भी हुआ था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
तृप्ति डिमरी ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस, बात हुई पक्की रिपोर्ट आई सामने
इस लिस्ट में पहला नाम सुपरस्टार अजय देवगन का आता है। जो सबसे महंगे ओटीटी एक्टर माने जाते हैं। 2023 में, उन्होंने ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था। DNA रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने रुद्रा के लिए 125 करोड़ रुपये वसूले थे। इसका मतलब है कि उन्होंने 1 एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। अजय के इस सीरीज को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।