हाल ही द ग्रेट खली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें दो लड़कियां आपस में लड़ रही हैं। फाइट के दौरान एक लड़की को गुस्सा आ जाता है और वह दूसरी लेडी फाइटर के बाल पकड़कर उसे रिंग के कोने में ले जाती है और उसे पीटने लग जाती है। इसके बाद सामने वाली महिला फाइटर भी उसे करारा जवाब देती है और उसे उसी तरह से कोने में ले जाकर पीटती है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक 1 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।
खली को मार्च में ही WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर खली की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। हालांकि हाल में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने अजीब मांगे रखनी शुरू कर दी। फैंस ने खली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर उनसे अजीबोगरीब काम करने की मांग की। एक फैन ने लिखा,‘सर 3-4 पोस्ट और करके इंस्टा सर्वर डाउन कर दो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर फूंक मार के सारे मच्छर भगा दो’। एक फैन ने तो उन्हें घर का काम करने के लिए कहा।
फैन की इन अजीबोगरीब डिमांड और मीम्स से द ग्रेट खली काफी परेशान हो गए। शायद इसी वजह से उन्होंने एक कदम उठाया। खली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन लिमिटिड कर दिया है। अब सीमित लोग ही उनके पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे। हालांकि खली के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं।