scriptश्रद्धा पहुंची गुरु गोपीचंद के करीब,ट्वीटर पर साइना ने किया ये खुलासा | SAAINA NEHWAL TWEET PHOTO WITH SHRADHA KAPOOR AND GOPICHAND | Patrika News
अन्य खेल

श्रद्धा पहुंची गुरु गोपीचंद के करीब,ट्वीटर पर साइना ने किया ये खुलासा

साइना नेहवाल ने ट्वीट कर बताया कि श्रद्धा काफी ज्यादा मेहनती है, वो मैदान पर काफी पसीना बहाती है।

Sep 09, 2017 / 05:19 pm

Kuldeep

SAINA
नई दिल्ली।पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा कपूर गुरु गोपीचंद के शरण में है । इन दिनों श्रद्धा यहां सायना के साथ मिलकर प्रैक्टिस करते हुए कोर्ट में खूब पसीना बहा रही है । श्रद्धा कपूर के मेहनत को देखते हुए साइना भी श्रद्धा की फैन हो गयी हैं।आपको बता दें कि श्रद्धा साइना के रोल के लिए खुद को तैयार कर रही हैं ।
https://twitter.com/ShraddhaxDaily/status/906402390470881281
https://twitter.com/ShraddhaKapoor
ट्वीट कर साइना ने श्रद्धा के बारे में ये कहा –
साइना नेहवाल ने ट्वीट कर श्रद्धा कपूर के बारे में बताया कि इतने कम समय में बैडमिंटन कोर्ट में मेरे स्टाइल को फॉलो कर पाना इतना आसान भी नहीं हैं जितना आसानी से श्रद्धा ने कर दिखाया है । साथ ही उन्होंने बताया कि श्रद्धा काफी ज्यादा मेहनती है, वो मैदान पर काफी पसीना बहाती है।
https://twitter.com/NSaina
फिल्म का निर्देशन ये करेंगे –
आपको बता दें कि साइना नेहवाल पर बनने वाली फिल्म का निर्माण डायरेक्टर अमोल गुप्ते करेंगे। गौरतलब है कि अमोल इससे पहले तारे जमीन पर जैसे फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं । इस फिल्म में साइना कि भूमिका को परदे पर श्रद्धा निभाएंगी । उम्मीद है कि काफी जल्द ये फिल्म सिनेमा घरों में परदे पर होगा ।
इससे पहले भी मैडल जीतने पर श्रद्धा ने दिया बधाई –
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना के कांस्य पदक जीतने के बाद श्रद्धा ने साइना के नाम बधाई सन्देश भेजा था। जीतने के बाद साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभा रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ग्लासगो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें (साइना) बधाई दी।साइना ग्लासगो में शनिवार को हुए एकल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई थीं।
श्रद्धा ने ट्वीट किया, “कांस्य पदक जीतने पर साइना आपको बहुत बधाई। चोट के बाद आपने कितनी शानदार वापसी की..अविश्वसनीय! आपने हमें गर्व महसूस कराया।

Hindi News / Sports / Other Sports / श्रद्धा पहुंची गुरु गोपीचंद के करीब,ट्वीटर पर साइना ने किया ये खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो