अन्य खेल

Badminton Asia Mixed Team Championship: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

Badminton Asia Mixed Team Championship: राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम का चयन करते समय खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग और मौजूदा फॉर्म को महत्व दिया है।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 10:09 pm

satyabrat tripathi

PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन 11-16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में 14 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
भारत ने 2023 में दुबई में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था और अपने नवीनतम प्रदर्शन में रंग बदलने की उम्मीद करेगा। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम का चयन करते समय खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग और मौजूदा फॉर्म को महत्व दिया है। टीम में क्रमशः दूसरे पुरुष और महिला एकल खिलाड़ी के रूप में एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

लिवरपूल लगातार सातवीं जीत से चैंपियंस लीग में शीर्ष पर कायम

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जहां टीमों की गहराई और गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है। हमने दो साल पहले कांस्य पदक जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल हमारा लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है और फिर कुछ भी संभव है, और हम पूरी ताकत लगाएंगे।”
भारत के पास युगल में भी एक मजबूत टीम है, जिसमें पूर्व विश्व नंबर 1 सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल की अगुआई करेगी, जबकि महिला युगल की जिम्मेदारी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली या ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो की युवा जोड़ी संभालेगी। तनिषा पर ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल खेलने की भी जिम्मेदारी होगी, जबकि सतीश कुमार के और आद्या वरियाथ टीम में दूसरे नंबर की जोड़ी होगी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? अब इसको लेकर BCCI का आया बड़ा बयान

पुरुष- लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, सतीश कुमार

महिलाएं- पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद, ट्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो, आद्या वरियाथ

Hindi News / Sports / Other Sports / Badminton Asia Mixed Team Championship: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.