scriptPro Kabaddi League 11: PKL के बारे में जाने सबकुछ, कब से होगा आगाज और किस चैनल पर होगा प्रसारण | Pro Kabaddi League 11: Know about every thing like teams, dates, venues, live streaming info | Patrika News
अन्य खेल

Pro Kabaddi League 11: PKL के बारे में जाने सबकुछ, कब से होगा आगाज और किस चैनल पर होगा प्रसारण

प्रो कबड्डी सीजन-11 में लीग चरण में सभी मैच के दिन डबल-हेडर मुकाबले होंगे।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 04:19 pm

satyabrat tripathi

Pro Kabaddi League 11: प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। इस बार प्रो कबड्डी लीग तीन शहरों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में होगा।
इसके बाद 10 नवंबर से एक दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे चरण की मेजबानी 3 से 24 दिसंबर तक पुणे के बालीवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में होगा। लीग चरण में सभी मैच के दिन डबल-हेडर मुकाबले होंगे, पहला मैच रात 8 बजे और दूसरा रात 9 बजे से शुरू होगा।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें संस्करण में कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?

पिछले सीजन की तरह टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें हैं- बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली केसी, बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन, यू मुंबा, गुजरात जायंटस, यूपी योद्धाज, तमिल अलावा तेलुगू टाइटन्स। 

-प्रो कबड्डी लीग का पहला मैच कब और किन टीमों के बीच खेला जाएगा?

-पहला मैच हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स और बेंगलूरु बुल्स के बीच 18 अक्टूबर रात 8 बजे खेला जाएगा। इसके बाद अगला मैच दबंग दिल्ली केसी और यू मुंबा के बीच रात 9 बजे से होगा। 

-प्रो कबड्डी लीग का प्रसारण किस चैलन पर किया जाएगा? 

प्रो कबड्डी लीग-11 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

-प्रो कबड्डी के लीग चरण, प्लेऑफ और फाइनल में पहुंचने का क्या है फॉर्मेट?

– प्रो कबड्डी को लीग चरण राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाता है। लीग चरण में हर टीम एक दूसरे से दो-दो मैच खेलती हैं। लीग चरण के बाद प्लेऑफ के लिए छह टीमें क्वालीफाई करती हैं। इनमें से शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, जबकि बाकी चार टीमें दो एलिमिनेटर मैचों में भिड़ती हैं। एलिमिनेटर में जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में शीर्ष दो टीमों का सामना करेंगी। सेमीफाइनल का विजेता फिर पीकेएल ट्रॉफी के लिए लड़ेगा।

Hindi News / Sports / Other Sports / Pro Kabaddi League 11: PKL के बारे में जाने सबकुछ, कब से होगा आगाज और किस चैनल पर होगा प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो