scriptJammu Kashmir Elections: तीसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, उधमपुर में सबसे ज्यादा, बांदीपोरा में सबसे कम | Jammu Kashmir Elections: Record voting in the third phase, average voting of 65.65 percent | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Elections: तीसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, उधमपुर में सबसे ज्यादा, बांदीपोरा में सबसे कम

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को मतदाताओं ने पिछले दो चरण से ज्यादा उत्साह दिखाया।

जम्मूOct 02, 2024 / 09:16 am

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को मतदाताओं ने पिछले दो चरण से ज्यादा उत्साह दिखाया। सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक औसतन 65.65 फीसदी मतदान हुआ। छंब विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 77.35 फीसदी वोट डाले गए। सोपोर विधानसभा सीट पर सबसे कम 41.44 प्रतिशत वोट पड़े। अंतिम आंकड़ों तक इनमें और वृद्धि हो सकती है। राज्य में पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
जम्मू-कश्मीर में तीनों चरणों के मतदान में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। आखिरी चरण में सबसे ज्यादा उत्साह सामने आया। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। सबसे ज्यादा मतदान सांबा जिले में और सबसे कम बारामूला जिले में हुआ। हालांकि, बारामूला में सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी मैदान में हैं। जम्मू जिले के अखनूर में सबसे कम केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

उधमपुर में सबसे ज्यादा, बांदीपोरा में सबसे कम
जिला वोट प्रतिशत

उधमपुर 76.09
सांबा 75.88
कठुआ 72.61
जम्मू 71.40
बांदीपोरा 67.68
कुपवाड़ा 65.21
बारामूला 60.30
(स्रोतः चुनाव आयोग, अपडेट रात 12 बजे तक)

415 प्रत्याशियों की किस्मत लॉक

पहले दो चरण की तरह ही तीसरे चरण में भी भयमुक्त मतदान के लिए सभी 5060 मतदान केंद्र पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। किसी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान शांतिपूर्ण हुआ। इसी के साथ, 39 लाख से अधिक मतदाताओं ने 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोंटिग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें

No Cost EMI: फ्री में कुछ नहीं मिलता! नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी ‘जीरो कॉस्ट’ नहीं, यहां समझें पूरा गणित


आठ को आएगा परिणाम

जम्मू-कश्मीर की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों में 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए थे। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आएंगे और चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जाएगी।

भाजपा के लिए अहम चरण

तीसरे चरण का मतदान भाजपा के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ज्यादातर जम्मू क्षेत्र की 24 सीट पर मतदान हुआ। जम्मू में भाजपा की पकड़ पिछले कुछ सालों में मजबूत हुई है। कश्मीर क्षेत्र की 16 सीट पर वोट डाले गए।

दो पूर्व डिप्टी सीएम मैदान में

इस चरण में दो पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारा चंद व मुजफ्फर बेग के साथ-साथ पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir Elections: तीसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, उधमपुर में सबसे ज्यादा, बांदीपोरा में सबसे कम

ट्रेंडिंग वीडियो