scriptPatrika Survey: 47 प्रतिशत लोगों की राय, पार्टियां नहीं करती गांधी जी के सिद्धांतों का पालन | Patrika Survey: 47 percent people believe that political parties do not follow Gandhiji principles | Patrika News
राष्ट्रीय

Patrika Survey: 47 प्रतिशत लोगों की राय, पार्टियां नहीं करती गांधी जी के सिद्धांतों का पालन

Patrika Survey: गांधी जयंती के अवसर पर पत्रिका की ओर से देश भर में कराए गए ऑनलाइन सर्वे में लोगों की यह राय निकल कर आई।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 09:16 am

Shaitan Prajapat

Patrika Survey: देश के 29 फीसदी लोगों का मानना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी शत प्रतिशत प्रासंगिक हैं लेकिन 47 फीसदी लोगों की राय है कि कोई भी प्रमुख राजनीतिक दल बापू के सिद्धांतों का पालन नहीं कर रहे। गांधी जयंती के अवसर पर पत्रिका की ओर से देश भर में कराए गए ऑनलाइन सर्वे में लोगों की यह राय निकल कर आई। बड़े पैमाने पर करवाए गए सर्वे में आज की पीढ़ी और नेताओं की गांधी जी के बारे में प्रतिक्रिया के सवाल पर 59 फीसदी लोगाें ने कहा कि गांधी जी का नाम सब लेते हैं लेकिन उनकी शिक्षाओं पर कोई नहीं चलता। प्रस्तुत है सर्वे के नतीजे-

1. गांधी जी के सिद्धांत आज कितने प्रासंगिक हैं?

100 फीसदी – 29
75 फीसदी – 27
50 फीसदी – 30
बिल्कुल नहीं – 14

2. गांधी जी के कौनसे सिद्धांत आज सबसे ज्यादा प्रभावी और प्रासंगिक है?

सत्य-अहिंसा – 47
स्वदेशी- ग्राम स्वराज – 26
अस्पृश्यता निवारण- सर्वधर्म समभाव – 20
सर्वोदय-ट्रस्टीशिप – 7

3. क्या गांधीजी के सिद्धांतों पर चलकर आज के जटिल मुद्दों का हल निकल सकता है?

हां – 58
नहीं – 17
थोड़ा बहुत – 25

4. कौनसी पार्टी गांधी जी के सिद्धांतों का पालन कर रही है?

भाजपा – 20
कांग्रेस – 28
समाजवादी पार्टी – 1
आम आदमी पार्टी – 3
वामपंथी दल – 1
इनमें से कोई नहीं – 47
यह भी पढ़ें

No Cost EMI: फ्री में कुछ नहीं मिलता! नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी ‘जीरो कॉस्ट’ नहीं, यहां समझें पूरा गणित


5. कौनसे राजनेता गांधीजी के सिद्धांतों का ठीक से पालन कर रहे हैं?

नरेंद्र मोदी – 33
राहुल गांधी – 24
अखिलेश यादव – 1
ममता बनर्जी – 1
अरविंद केजरीवाल – 3
इनमें से कोई नहीं – 38

6. गांधी जी के बारे में आज की पीढ़ी और नेताओं की प्रतिक्रिया पर आप क्या सोचते हैं?

गांधी जी के योगदान को सब मानते हैं – 16
गांधी जी की आलोचना ठीक नहीं – 9
गांधी जी के कार्याें का निष्पक्ष आंकलन गलत बात नहीं – 16
गांधी जी का नाम सब लेते हैं, उनकी शिक्षाओं पर कोई नहीं चलता – 59

7. गांधी जी और उनके विचारों के बारे में आपको कहां से जानकारी मिली?

स्कूली पुस्तकों – 79
माता-पिता – 2
नेताओं के भाषण – 1
अखबार/मीडिया – 16
फिल्मों/यूट्यूब – 2

8. क्या आपने गांधी साहित्य पढ़ा है?

हां – 68
नहीं – 32

9. गांधी जी आज होते तो देश के हालात पर क्या सोचते?

खुश होते – 33
दुखी होते – 67

Hindi News / National News / Patrika Survey: 47 प्रतिशत लोगों की राय, पार्टियां नहीं करती गांधी जी के सिद्धांतों का पालन

ट्रेंडिंग वीडियो