अन्य खेल

प्रो कबड्डी लीग में अनूप कुमार की वापसी, इस टीम के बने मुख्य कोच

PKL 12: अनूप कुमार ने PKL के पहले तीन सीजन में यू मुंबा को लगातार तीन बार फाइनल में पहुंचाया और सीजन-2 में चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 07:13 pm

satyabrat tripathi

तीन बार के प्रो कबड्डी लीग (PKL) चैंपियन पटना पाइरेट्स ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह कदम PKL सीजन 12 के लिए पाइरेट्स के एक नए रोमांचक अध्याय की शुरुआत है।
अनूप कुमार एक अनुभवी लीडर हैं और टीम की डाइनैमिक्स को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके पास टीम के विकास के लिए भरपूर अनुभव और समर्पण है। भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के सदस्य के रूप में उन्होंने 2010 और 2014 एशियाई खेलों, दक्षिण एशियाई खेलों और 2016 कबड्डी विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
‘कैप्टन कूल’ और ‘बोनस का बादशाह’ के नाम से मशहूर अनूप का शानदार करियर और रणनीतिक मानसिकता टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का दावा करती है।

यह भी पढ़ें

Fact Check: क्या रिंकू सिंह ने सच में कर ली सपा सांसद से सगाई, जानें खबर की सच्चाई

अपने खेल करियर के दौरान अनूप कुमार ने PKL के पहले तीन सीजन में यू मुंबा को लगातार तीन बार फाइनल में पहुंचाया और सीजन-2 में चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। इसके बाद में वह जयपुर पिंक पैंथर्स में शामिल हुए और सीजन के बीच में रिटायर होने से पहले 13 मैच खेले।
अनूप ने 91 मैचों में 527 रेड पॉइंट जुटाए और एक शांत और रणनीतिक लीडर के रूप में ख्याति अर्जित की। एक खिलाड़ी के रूप में रिटायर होने के बाद अनूप कुमार ने कोचिंग में कदम रखा और पीकेएल सीजन 7 और 8 में पुनेरी पल्टन का नेतृत्व किया। अनूप ने अपने नए पदभार पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वह पाइरेट्स को सफलता और गौरव की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

U19 Women’s T20 World Cup: लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, कप्तान ने भरी हुंकार

पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा ने अनूप की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह टीम और कबड्डी प्रशंसकों दोनों के लिए एक नए और उत्साहजनक अध्याय का संकेत है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि अनूप की नेतृत्व क्षमता और अनुभव पाइरेट्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / प्रो कबड्डी लीग में अनूप कुमार की वापसी, इस टीम के बने मुख्य कोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.