scriptPKL 2024: बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया | PKL 2024 HIGHLIGHTS: Bengal Warriorz stun Haryana 39-32; Telugu Titans 34-33 UP | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया

बंगाल की जीत में स्टार रेडर मनिंदर सिंह (11) के अलावा प्रणय राणे (6) और मयूर कदम (5) की अहम भूमिका रही। इन सबने विनय के सुपर-10, शिवम पटारे के 08 अंक के प्रदर्शन को दोयम साबित करते हुए अपनी टीम को लंबे समय बाद जीत दिलाई। इस जीत ने बंगाल को अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 02:05 pm

Siddharth Rai

Bengal Warriors vs Haryana Steelers, Pro Kabaddi League 2024: बंगाल वॉरियर्स अपनी हार का सिलसिला आखिरकार तोड़ दिया है और बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन क 92वें मुकाबले में अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को 39-32 सें हराया। यह 15 मैचों में बंगाल की चौथी जीत है।
बंगाल की जीत में स्टार रेडर मनिंदर सिंह (11) के अलावा प्रणय राणे (6) और मयूर कदम (5) की अहम भूमिका रही। इन सबने विनय के सुपर-10, शिवम पटारे के 08 अंक के प्रदर्शन को दोयम साबित करते हुए अपनी टीम को लंबे समय बाद जीत दिलाई। इस जीत ने बंगाल को अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंचा दिया है।
बहरहाल, हरियाणा ने बंगाल के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए छह मिनट में 6-3 की लीड बना ली थी। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर प्रणय ने एक अंक लेकर फासला दो का कर दिया और फिर मयूर कदम ने विनय को लपक स्कोर 5-6 कर दिया। फिर सिद्धेश ने शिवम को लपक स्कोर को बराबर कर दिया।
इसके बाद शादलू ने मनिंदर का शिकार कर विनय को रिवाइव कराया और आते ही विनय ने मंजीत और फजल को आउट कर स्कोर 9-6 कर दिया लेकिन प्रणय ने संजय को आउट कर फासला 2 का कर दिया। और फिर ब्रेक के बाद मयूर ने शिवम को आउट कर स्कोर 8-9 कर दिया।
प्रणय ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी अगली रेड पर जयदीप और शादलू को आउट कर बंगाल को 10-9 की लीड दिला दी, लेकिन विनय ने स्कोर बराबर कर दिया। इसी बीच हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन हो गया। हरियाणा ने इसका लाभ लिया क्योंकि राहुल ने प्रणय को सुपर टैकल कर उसे 13-11 से आगे कर दिया।
फिर विनय ने डू ओर डाई रेड पर मयूर को आउट कर यह स्थिति टाल दी। इस बीच मनिंदर ने इसी तरह की रेड पर हरदीप का शिकार कर फिर सुपर टैकल आन कर दिया। फिर प्रणय ने राहुल का शिकार किया और फिर बंगाल ने हरियाणा को आलआउट कर हाफटाइम तक 17-17 की बराबरी कर ली।
आधे समय का खेल होने के बाद छह मिनट के खेल में स्कोर 20-20 था, लेकिन इस बीच शिवम ने सुपर रेड के साथ हरियाणा को 03 अंक से आगे किया और साथ ही बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इसके बाद तीन अंक लेकर बंगाल ने फासला 1 का किया लेकिन सुपर टैकल अभी भी आन था। मनिंदर ने फिर विनय को सुपर टैकल कर बंगाल को 25-24 से आगे कर दिया।
इसके बाद शिवम ने स्कोर 25-25 कर दिया। बंगाल ने हालांकि इसके बाद खुद को सुपर टैकल सिचुएशन से बाहर निकाल कर अच्छी खासी लीड ले ली। यह अलग बात है कि अब हरियाणा पर आलआउट का खतरा था। हरियाणा आलआउट नहीं टाल सकी और इस तरह बंगाल ने 36-28 की लीड ले ली।
इस बीच शादलू ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 30-36 कर दिया, लेकिन अगली रेड पर प्रणय ने उनका शिकार कर लिया। हरियाणा ने अंतिम समय में वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन वह फासले को पाट नहीं सकी और लगातार चार जीत के बाद सीजन की चौथी हार को मजबूर हुई।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो