scriptParis Olympics 2024: 37 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने युवा कार्लोस अल्कारेज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड | paris olympics novak djokovic created history by defeating carlos alcaraz won olympic first gold medal | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics 2024: 37 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने युवा कार्लोस अल्कारेज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड

Paris Olympics 2024: पुरुष सिंगल्‍स टेनिस फाइनल में 37 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने 21 साल के युवा कार्लोस अल्कारेज को सीधे सेटों में हराते हुए पहली बार ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 09:30 am

lokesh verma

novak djokovic won olympic first gold medal
Paris Olympics 2024: दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष एकल के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। इसके साथ ही जोकोविच ने पहली बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करा ली है। 37 वर्षीय जोकोविच ने इसके साथ ही ओलंपिक चैंपियन बनने का सपना भी पूरा कर लिया। 

16 साल बाद जीता पदक

जोकोविच ने 16 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों में कोई पदक जीता है। इससे पहले, उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।

यह भी पढ़ें

लक्ष्य सेन से देश को आज चौथे पदक की उम्‍मीद, नोट कर लें 5 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल

अल्कारेज ने मौका गंवाया

21 वर्षीय अल्कारेज के पास सबसे युवा ओलंपिक चैंपियन बनने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। अल्कारेज को रजत से संतोष करना पड़ा जबकि इटली के लोरेंजो मुसेटी ने कांस्य जीता।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024: 37 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने युवा कार्लोस अल्कारेज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो