scriptParis Olympics Day 11 Schedule: आज एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा तो भारतीय हॉकी टीम उतरेगी मेडल पक्का करने, जानें आज का पूरा शेड्यूल | paris olympics day 11 india schedule neeraj chopra match indian vs germany hockey semi final know full schedule 6 August | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics Day 11 Schedule: आज एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा तो भारतीय हॉकी टीम उतरेगी मेडल पक्का करने, जानें आज का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 11 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 11वें दिन मंगलवार 6 अगस्त को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा एक्‍शन में दिखेंगे। उनके अलावा विनेश फोगाट पर भी सभी की नजर टिकी होंगी तो भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ उतरेगी।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 02:35 pm

lokesh verma

Paris Olympics Day 11 Schedule
Paris Olympics Day 11 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। कांस्‍य पदक के मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहले सेट में उम्‍दा प्रदर्शन किया, लेकिन अगले दो सेट के साथ मैच हार गए। आज 11वें दिन मंगलवार को 6 अगस्त को भारत के टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा एक्‍शन में दिखेंगे। उनके अलावा विनेश फोगाट पर भी सभी की नजर टिकी होंगी तो भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ उतरेगी। आज कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस समय कौन सी स्पर्धा में हिस्‍सा लेगा, आइये जानें आज 6 अगस्‍त का पूरा शेड्यूल।
Paris Olympics Day 11 India Schedule

Paris Olympics Day 11 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट आज स्पोर्ट्स18 के वि‍भिन्‍न चैनल्‍स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Paris Olympics Day 11 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics Day 11 Schedule: आज एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा तो भारतीय हॉकी टीम उतरेगी मेडल पक्का करने, जानें आज का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो