scriptParis Olympics Day 10 India Schedule: लक्ष्य सेन से देश को आज चौथे पदक की उम्‍मीद, नोट कर लें 5 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल | paris olympics day 10 india schedule lakshya sen expected to win bronze medal know full schedule 5 August | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics Day 10 India Schedule: लक्ष्य सेन से देश को आज चौथे पदक की उम्‍मीद, नोट कर लें 5 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 10 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 10वें दिन सोमवार को लक्ष्‍य सेन बैडमिंटन सिगल्‍स में कांस्‍य पदक के लिए उतरेंगे। इसके अलावा कई अहम मुकाबले भी खेले जाएंगे। जानें आज 5 अगस्‍त का पूरा शेड्यूल।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 07:56 am

lokesh verma

Paris Olympics Day 10 India Schedule
Paris Olympics Day 10 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। एक तरफ बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए। अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज 10वें दिन सोमवार को लक्ष्‍य सेन बैडमिंटन सिगल्‍स में कांस्‍य पदक के लिए उतरेंगे। इसके अलावा कई अहम मुकाबले भी खेले जाएंगे। जानें आज 5 अगस्‍त का पूरा शेड्यूल।
Paris Olympics Day 10 India Schedule

Paris Olympics Day 10 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट आज स्पोर्ट्स18 के वि‍भिन्‍न चैनल्‍स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Paris Olympics Day 10 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics Day 10 India Schedule: लक्ष्य सेन से देश को आज चौथे पदक की उम्‍मीद, नोट कर लें 5 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो