ये ओलंपिक गेम्स का समापन नहीं…
पेरिस ओलंपिक 2024 का स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में समापन समारोह रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हुआ। समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्तांगुएट के साथ आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी संबोधित किया। इस दौरान टोनी ने कहा कि ये ओलंपिक गेम्स का समापन नहीं, बल्कि उद्घाटन समारोह की समाप्ति है।
समापन समारोह में इन्होंने दी प्रस्तुति
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह करीब 3 घंटे तक चला। समारोह की शुरुआत फ्रेंच गीत के साथ हुई। इसके बाद परेड ऑफ नेशंस हुआ, जिसमें भारतीय दल का नेतृत्व पीआर श्रीजेश और मनु भाकर ने किया। फिर बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलंपिक की खोज का नजारा पेश किया। इसके अलावा फ्रांस के बैंड फिनिक्स के साथ एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने भी प्रस्तुति दी। इसके बाद गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने यूएसए का नेशनल एंथम गाया। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भी दी प्रस्तुति
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वह स्टेडियम की छत से रोप के सहारे नीचे उतरे। फिर सिमोन बाइल्स और लॉस एंजिल्स के मेयर से ओलंपिक फ्लैग लेते हुए बाइक से उसे लेकर चले गए। अगले दृश्य में उन्होंने एक प्लेन से फ्लैग के साथ छलांग लगाई और लॉस एंजिल्स में उतरे। दरअसल ये सीन पहले ही शूट किया गया था। इसके बाद वह अमेरिका के महान एथलीट माइकल जॉनसन को फ्लैग सौंपते हैं और ओलंपिक मशाल बुझाकर समारोह का अंत होता है।