scriptगोल्ड जीतने पर साथी खिलाड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर चर्चा में आया जोड़ा, ओलंपिक में ये कपल्‍स भी रहे हैं चर्चित | paris olympics 2024 china badminton player huang yaqiong got proposal of marrige from liu yuchen after win gold medal Know famous couples in olympics | Patrika News
अन्य खेल

गोल्ड जीतने पर साथी खिलाड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर चर्चा में आया जोड़ा, ओलंपिक में ये कपल्‍स भी रहे हैं चर्चित

Paris Olympics 2024 में चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग याकियोंग को दोहरी खुशी मिली। हुआंग चैंपियन बनने का जश्न मना ही रही थीं कि चीनी बैडमिंटन दल के उनके साथी खिलाड़ी लियू यूचेन ने घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया तो हुआंग भी भावुक हो गई और हां कर दी।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 08:46 am

lokesh verma

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग याकियोंग को पेरिस ओलंपिक में दोहरी खुशी मिली। हुआंग ने पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता की मिश्रित युगल स्पर्धा में झेंग सेईवेई के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वे ओलंपिक चैंपियन बनने का जश्न मना ही रही थीं कि चीनी बैडमिंटन दल के उनके साथी खिलाड़ी लियू यूचेन ने घुटनों के बल बैठकर और सगाई की अंगूठी के साथ उन्हें प्रपोज कर दिया। हुआंग को इसकी उम्मीद नहीं थी और वे भावुक हो गई, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी उनका हौंसला बढ़ाया और अंतत: चीनी खिलाड़ी ने हां कह दी। लियू यूचेन पेरिस में पुरुष युगल स्पर्धा में उतरे थे।

मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी

हुआंग ने कहा, मेरे लिए यह सब बहुत चौंकाने वाला था, क्योंकि मैं लंबे समय से ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई थी। मैं तैयारियों में व्यस्त थी और किसी चीज के लिए मेरे पास समय नहीं था। आज मैं एक ओलंपिक चैंपियन हूं और मुझे प्रपोज किया गया है। यह ऐसा कुछ है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। अब मैं ओलंपिक पदक और अपने प्यार के साथ घर जा रही हूं।

ओलंपिक के पावर कपल

ली कीफर-गेरेक मेनहार्ट (तलवारबाजी)

इस अमरीकी जोड़े का यह तीसरा ओलंपिक है। कीफर और गेरेक की मुलाकात 2012 लंदन ओलंपिक में हुई थी और दोनों एक-दूसरे से घुलमिल गए थे। 2021 टोक्यो ओलंपिक में जाने से पहले दोनों ने 2019 में शादी कर ली थी। कीफर टोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत फोइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं। उन्होंने यहां टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। खेल के अलावा ये दोनों मेडिकल डिग्री भी कर रहे हैं।

केटी बॉल्टर-एलेक्स डी मिनौर (टेनिस)

ब्रिटेन की केटी बाॅल्टर और ऑस्ट्रेलिया के मिनौर पेरिस में अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आए हैं, लेकिन जब भी मौका मिला वे एक-दूसरे की हौसलाअफजाई करने पहुंचे। बॉल्टर महिला युगल में अपनी जोड़ीदार हीथर वाटसन के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि मिनौर का पुरुष युगल में सफर थम गया।
यह भी पढ़ें

Paris Olympics से बाहर होते ही भारतीय खिलाड़ियों के कोच ने किया कोचिंग से संन्यास लेने का ऐलान

गेल मोंफिल्स-एलेना स्वितोलिना (टेनिस)

स्वितोलिना यूक्रेन जबिक मोंफिल्‍स फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टेनिस जगत के इस जोड़े ने 2019 में शादी की थी और इनकी एक बेटी स्काई भी है। दोनों कुछ दिन पहले स्काई के साथ पेरिस में बिताए लम्हों की तस्वीरें भी साझा की थीं।

नोआह लाइल्स-जूने ब्रोमफील्ड

स्पि्रंटर नोआह अमरीका के लिए, जबकि ब्रोमफील्ड जमैका की ओर से पदक जीतने का लक्ष्य लेकर पेरिस आए हैं। हालांकि उनके देशों के एथलीटों के बीच हमेशा ही प्रतिद्वंद्विता रही है। लेकिन नोआह और ब्रोमफील्ड इस सबको पीछे छोड़ कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिखते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / गोल्ड जीतने पर साथी खिलाड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर चर्चा में आया जोड़ा, ओलंपिक में ये कपल्‍स भी रहे हैं चर्चित

ट्रेंडिंग वीडियो