ली जिया के खिलाफ लक्ष्य ने आक्रामक शुरुआत की। लक्ष्य ने 7-3 की बढ़त के साथ शुरुआत की। इसके बाद वे बहदत बनाते चलते गए। मिड ब्रेक के समय इस गेम का स्कोर 11-5 था। इसके बाद लक्ष्य नहीं रुके और 21-13 से बड़ी जीत दर्ज़ की। मलेयिशाई खिलाड़ी के पास लक्ष्य के सूझबूझ वाले खेल का कोई जवाब नहीं है। लक्ष्य स्मैश का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।
दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने शानदार शुरुआत की और 7-2 की बढ़त बनाई। लेकिन ली जिया ने गजब की वापसी की और मिड ब्रेक तक लक्ष्य पर 11-8 की बढ़त बना ली। इसके बाद एक बार फिर लक्ष्य ने डैम दिखाया और स्कोर 15-14 तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद ली जिया नहीं रुके और एक के बाद एक पॉइंट्स लेते हुए 21-16 से दूसरा गेम जीत लिया।
तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी रहे और 21-11 से अपने नाम किया। साथ ही मैच के साथ-साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया। लक्ष्य ने मैच में कई अनफोर्स्ड एररर्स किए और मलयेशियाई खिलाड़ी को स्मैश पर स्मैश लगाने का मौका दिया। लक्ष्य इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए।
दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना पूरा ज़ोर लगाया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गैरवरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो गेमों में जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें इंडोनेशिया के विश्व नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ जीत भी शामिल है।