scriptइंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का अहम फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे एथलीट | International Paralympic Committee's important decision athletes will be able to compete with Olympic rings tattoo | Patrika News
अन्य खेल

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का अहम फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे एथलीट

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने अहम फैसला लेते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले पैरा एथलीटों को ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाने की अनुमति दे दी है।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 08:43 am

lokesh verma

Olympic rings tattoo
इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने अहम फैसला लेते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले पैरा एथलीटों को ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाने की अनुमति दे दी है। दरअसल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाकर स्पर्धा में नहीं उतर सकता था।

यह था विवाद

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का मानना था कि पैरालंपिक का ओलंपिक रिंगों से कोई औपचारिक संबंध नहीं है। पैरालंपिक का लोगो लाल, नीले और हरे अर्धचंद्रों का एक चक्र है, जिसे एगिटोस के नाम से जाना जाता है। 
यह भी पढ़ें

Paralympic Games: 20 साल से कोई नहीं तोड़ सका ट्रिस्चा जोर्न का सर्वाधिक 52 पदक जीतने का रिकॉर्ड

विज्ञापन मानकर कर दिया था प्रतिबंधित

वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों का लोगो पांच छल्लों वाला होता है। इस कारण आईपीसी ने पैरालंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक रिंग्स वाले टैटू को तीसरे पक्ष का विज्ञापन माना और इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

Hindi News / Sports / Other Sports / इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का अहम फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे एथलीट

ट्रेंडिंग वीडियो