scriptHockey Junior Asia Cup Final: भारतीय टीम की खिताबी हैट्रिक, पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार फाइनल में धोया | indian team beat pakistan 5-3 in Hockey Junior Asia Cup final | Patrika News
अन्य खेल

Hockey Junior Asia Cup Final: भारतीय टीम की खिताबी हैट्रिक, पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार फाइनल में धोया

Hockey Junior Asia Cup Final: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है। इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्‍जा जमाया है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 09:39 am

lokesh verma

Hockey Junior Asia Cup Final
Hockey Junior Asia Cup Final: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार खिताब जीता। मस्कट, ओमान में बुधवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5-3 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में लगातार तीसरी बार और कुल चौथी बार फाइनल में मात दी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रखा और रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब हासिल किया। भारतीय टीम इससे पहले 2004, 2008, 2015 और 2023 में चैंपियन बनी है।

जीत का हीरो रहे अरिजीत ने सर्वाधिक चार गोल ठोके

भारतीय टीम की जीत के हीरो अरिजीत रहे, जिन्होंने सर्वाधिक चार गोल ठोके। उन्होंने मैच के चौथे, 18वें, 47वें और 54वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए एक और 19वें मिनट में दिलराज ने दागा। अरिजीत ने इस टूर्नामेंट में कुल 10 गोल किए।

Hindi News / Sports / Other Sports / Hockey Junior Asia Cup Final: भारतीय टीम की खिताबी हैट्रिक, पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार फाइनल में धोया

ट्रेंडिंग वीडियो