scriptमाइक टायसन को हराने वाले जैक पॉल से भिड़ना चाहता है ये भारतीय बॉक्सर | Indian boxer Neeraj Goyat wants to fight Jack Paul who defeated Mike Tyson | Patrika News
अन्य खेल

माइक टायसन को हराने वाले जैक पॉल से भिड़ना चाहता है ये भारतीय बॉक्सर

Neeraj Goyat wants to fight Jack Paul: प्रो बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज ने अब तक 25 फाइट लड़ी हैं, जिनमें से 19 जीती तो 4 हारी हैं, जबकि 2 ड्रॉ रही हैं। अब वह माइक टायसन को हराने वाले जैक पॉल से भिड़ना चाहते हैं।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 07:46 am

lokesh verma

Neeraj Goyat wants to fight Jack Paul: हाल ही में 56 वर्षीय महान मुक्केबाज माइक टायसन और यूट्यूबर जैक पॉल के बीच अमरीका (टेक्सास) में हुई फाइट काफी चर्चित रही। इस फाइट में जैक पॉल ने जीत हासिल की। इसी फाइट के दौरान 33 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने भी सुर्खियां बटोरी थीं और दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील के व्हिंडरसन नून्स को हराया था। हरियाणा के रहने वाले नीरज गोयत का सपना अब 27 वर्षीय जैक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरना और जीत हासिल करने पर है।

जैक से हिसाब चुकाने चाहता हूं

नीरज ने कहा, जैक पॉल से हिसाब चुकाने की मेरी पुरानी इच्छा है। उसने कई बार सोशल मीडिया पर मुझे चिढ़ाया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। वह लगातार मेरे साथ ऑनलाइन दुर्व्‍यवहार कर रहा था और जब मैंने जवाब दिया तो उसने मुझे प्यूर्टो रिको आने के लिए कहा। मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की, वहां गया और हमारे बीच थोड़ी बहस हो गई लेकिन मेरी इच्छा उन्हें रिंग में हराने की है।

भारत में अमेरिकी बॉक्सिंग संस्कृति लाने का सपना

भारतीय मुक्केबाज ने कहा, मुझे माइक टायसन जैसे महान मुक्केबाज के साथ मंच साझा करने का मौका मिला, जो मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके बाद मैंने अमेरिकी मुक्केबाजी संस्कृति को भारत में लाने का सपना देखना शुरू कर दिया है। इस दिशा में मैंने काम करना शुरू कर दिया है।

फाइट के लिए 9 किलो वजन बढ़ाया

नीरज ने बताया कि अमेरिका में हुई फाइट में लड़ने के लिए उन्हें 9 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। उन्होंने कहा, पिछले साल मार्च में एक मुकाबले के लिए मेरा वजन 63 किलोग्राम था, लेकिन इस लड़ाई के लिए 74 किलोग्राम वजन की आवश्यकता थी। इस कारण मैंने लगभग 50 दिन में 9 किलो तक वजन बढ़ाया।

Hindi News / Sports / Other Sports / माइक टायसन को हराने वाले जैक पॉल से भिड़ना चाहता है ये भारतीय बॉक्सर

ट्रेंडिंग वीडियो