scriptभारत की बेटियों ने दुनिया को दिखाया दम, विश्व चैंपियन बनने के बाद इन अवॉर्ड्स पर भी किया कब्जा | India Women Clinch Inaugural Kho Kho World Cup 2025 title Anshu Kumari, Manmati Dhani, Chaithra B get Match awards | Patrika News
अन्य खेल

भारत की बेटियों ने दुनिया को दिखाया दम, विश्व चैंपियन बनने के बाद इन अवॉर्ड्स पर भी किया कब्जा

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला खो-खो टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 07:19 am

satyabrat tripathi

Kho Kho World Cup 2025

Kho Kho World Cup 2025: गति, रणनीति और कौशल के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला खो-खो टीम ने रविवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ब्लू जर्सी में खेल रहीं भारतीय महिलाओं ने फाइनल मुकाबले में नेपाल पर दबदबा बनाया और 78-40 के स्कोर के साथ अपनी जीत पक्की की।
भारतीय अटैकर्स ने टर्न-1 में शानदार शुरुआत की। तीन बैच में नेपाल की महिलाएं 7 मौकों पर आसान टच से आउट हो गईं, जिसमें भारत के नाम 14 अंक रहे। कप्तान प्रियंका इंगले अपनी टीम के लिए बेहतरीन फॉर्म में रहते हुए कई टच पॉइंट अर्जित किए। यह ब्लू जर्सी में महिलाओं को 34 अंक तक ले जाने और नेपाल टीम के लिए एक भी ड्रीम रन रोकने के लिए पर्याप्त था।
यह भी पढ़ें

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को बताया जीत का दावेदार

मनमती धामी ने वैष्णवी पवार को आउट किया और समझाना बी ने प्रियंका इंगले को बाहर किया, लेकिन चैथरा बी ने भारत के लिए टर्न 2 का पहला बैच ड्रीम रन में ले लिया। हालांकि यह लंबे समय तक नहीं चला, क्योंकि दीपा ने कुछ ही क्षणों बाद ऑल आउट पूरा कर लिया। इससे टीम फिर से खेल में आ गई, लेकिन वे टर्न 2 के अंत में केवल 24 अंक ही बना सकी, जबकि हाफ टाइम तक 11 अंकों की कमी थी।
टीम इंडिया एक बार फिर टर्न 3 में हावी रही, जिसने नेपाल के डिफेंडरों को कभी भी लय में नहीं आने दिया। दीपा बीके नेपाल की नियमित खिलाड़ी थीं, लेकिन उनका प्रयास पूरी तरह से बेकार गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि भारतीय ट्रॉफी के करीब पहुंच गए। चैत्र बी भारत के लिए ड्रीम रन की संचालक थीं, जिन्होंने टर्न 4 में स्कोर को 78 अंकों तक पहुंचाया। उनका बैच 5 मिनट और 14 सेकंड तक चला, जिससे भारत के पक्ष में खेल समाप्त हो गया और उन्हें खो-खो विश्व कप 2025 का पहला चैंपियन घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें

PAK vs WI, 1st Test: साजिद और अबरार की फिरकी पर नाचे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, पाकिस्तान ने 127 रन से दी मात

भारत ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की। यह ऐतिहासिक उपलब्धि ना केवल भारत को उद्घाटन विश्व चैंपियन का ताज पहनाती है, बल्कि वैश्विक मंच पर इस स्वदेशी खेल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण भी है।

मैच पुरस्कार-

मैच की सर्वश्रेष्ठ अटैकर- अंशु कुमारी (टीम इंडिया)

मैच की सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर- मनमती धानी (टीम नेपाल)

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- चैथरा बी (टीम इंडिया)

Hindi News / Sports / Other Sports / भारत की बेटियों ने दुनिया को दिखाया दम, विश्व चैंपियन बनने के बाद इन अवॉर्ड्स पर भी किया कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो