पहले क्वार्टर भारत आगे
भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआत से ही अटैक करते हुए पहले तीन मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। इसके बाद 7वें मिनट में फिर भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और भारत ने मौके का फायदा उठाते हुए पहला गोल दाग दिया। पहले क्वार्टर तक भारत ने 1-0 से बढ़त बनाए रखी।
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में दागे 2 गोल
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये पहला गोल करते हुए स्कोर को 1-1 कर दिया। इसके बाद उसने 12वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक बनाया और गोल दागते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे क्वार्टर के 6वें मिनट में भारत ने 10वां पेनाल्टी कॉर्नर बनाया और उसे गोल में बदलते हुए स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
जर्मनी ने 3-2 से जीता मुकाबला
चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने अटैक किया, लगातार एक-दूसरे पर हमले किए। जर्मनी को मैच के 54वें मिनट में सफलता मिली और तीसरा गोल दागते हुए 3-2 की बढ़त बना ली। मैच में तीन मिनट बाकी रहने पर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मैदान से बाहर चले गए। इसी बीच जर्मनी को पीसी मिल गया, भारतीय प्लेयर्स ने बिना गोलकीपर के ही पीसी को बचा लिया। अंत में जर्मनी ने 3-2 से मैच जीत लिया है।