पहले गेम में हारने के बाद की वापसी
वर्ल्ड नंबर-11 सायना ने इस जीत के बाद चेयुंग नगान यी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है। प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का करियर रिकॉर्ड 1-6 का है। यामागुची ने पहले दौर के मुकाबले में स्पेन की बीट्रिज कोरेल्स को 21-18 15-21 16-21 से हराया। सायना ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 21-17 से गेम जीत लिया।
रोमांचक रहा तीसरा गेम
तीसरा गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी रोमांचक रहा। तीसरे गेम में सायना ने 4-2 की बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन यी ने एक समय 17-17 की बराबरी हासिल क ली थी। भारतीय खिलाड़ी फिर 21-22 से पीछे हो गई। लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले तो 22-22 से बराबरी हासिल की और फिर 24-22 से गेम तथा मैच अपने नाम कर लिया