अन्य खेल

शतरंज: गुकेश भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने, विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे

भारतीय खिलाड़ी विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जिस विंसेंट कीमर को गुकेश ने हराया है, वह कुछ महीने पहले तक उनकी ही टीम का हिस्सा थे।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 09:33 am

Siddharth Rai

विश्व चैंपियन डी गुकेश भारत के सर्वाेच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे विश्व शतरंज रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। नीदरलैंड्स के विज्क ऑन जी में आयोजित टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में गुकेश का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पांचवें दौर के मैच में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया। जिससे उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ। गुकेश ने हमवतन अर्जुन एरिगेसी को रैंकिंग में पीछे छोड़ा। टूर्नामेंट में गुकेश के 3.5 अंक हैं। टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है, गुकेश दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ हमवतन आर प्रग्गनानंदा और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
जिसने चैंपियन बनने में की मदद अब उसे दी मात
भारतीय खिलाड़ी विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जिस विंसेंट कीमर को गुकेश ने हराया है, वह कुछ महीने पहले तक उनकी ही टीम का हिस्सा थे। सिंगापुर में हुई विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए गुकेश ने जो टीम तैयार की थी उसमें विंसेंट भी शामिल थे। उन्होंने गुकेश को चैंपियन बनाने में काफी मदद की।
वही रणनीति अपनाई
गुकेश ने विश्व चैंपियनशिप में कोशिश की थी कि वह लिरेन के खिलाफ मैचों को लंबा खींचे। वह चाहते थे कि लिरेन थक जाएं। विंसेंट ने भी गुकेश के खिलाफ यही रणनीति अपनाई। उन्होंने कोशिश की और मैच को लंबा खींचा। वह शुरू से ही मजबूत पॉजिशन में नहीं ते लेकिन वह मैच को खींचकर 72वें मूव तक ले गए। दोनों की बीच मुकाबला छह घंटे तक चला। गुकेश को विंसेंट के बाद अपने एक और साथी का सामना करना है। पेंटाला हरिकृष्णा भी गुकेश की विश्व चैंपियनशिप टीम का हिस्सा थे।

Hindi News / Sports / Other Sports / शतरंज: गुकेश भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने, विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.