भारतीय खिलाड़ी विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जिस विंसेंट कीमर को गुकेश ने हराया है, वह कुछ महीने पहले तक उनकी ही टीम का हिस्सा थे। सिंगापुर में हुई विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए गुकेश ने जो टीम तैयार की थी उसमें विंसेंट भी शामिल थे। उन्होंने गुकेश को चैंपियन बनाने में काफी मदद की।
गुकेश ने विश्व चैंपियनशिप में कोशिश की थी कि वह लिरेन के खिलाफ मैचों को लंबा खींचे। वह चाहते थे कि लिरेन थक जाएं। विंसेंट ने भी गुकेश के खिलाफ यही रणनीति अपनाई। उन्होंने कोशिश की और मैच को लंबा खींचा। वह शुरू से ही मजबूत पॉजिशन में नहीं ते लेकिन वह मैच को खींचकर 72वें मूव तक ले गए। दोनों की बीच मुकाबला छह घंटे तक चला। गुकेश को विंसेंट के बाद अपने एक और साथी का सामना करना है। पेंटाला हरिकृष्णा भी गुकेश की विश्व चैंपियनशिप टीम का हिस्सा थे।