अन्य खेल

विनेश के बाद अंतिम पंघाल भी विवादों में, इस हरकत के चलते पोलिस ने बुलाया, नशे की हालत में पकड़ाया सहयोगी स्टाफ, मिला पेरिस छोड़ने का आदेश

अंतिम पर अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को देने का आरोप है, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ा था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए उनकी पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 01:51 pm

Siddharth Rai

Antim Panghal, Paris Olympics 2204 : पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन के बाद अब एक नया विवाद सामने आया है। भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल और उनकी टीम को पेरिस छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। फ्रांसीसी अधिकारियों ने उनपर अनुशासनात्मक उल्लंघन का आरोप लगाया है।
अंतिम पर अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को देने का आरोप है, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ा था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए उनकी पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद अंतिम की बहन को बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक बयान में कहा गया है कि फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया यह अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला है। जिसके बाद पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।
दरअसल, अंतिम महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं और होटल चली गईं जहां उनके नामित कोच भगत सिंह और वास्तविक कोच विकास भी ठहरे हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाकर अपना सामान लाने के लिए कहा। उनकी बहन खेल गांव में घुसने में कामयाब हो गईं, लेकिन उन्हें बाहर निकलते समय सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया और 19 वर्षीय जूनियर विश्व चैंपियन अंतिम को भी पुलिस ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। इतना ही नहीं अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत कथित तौर पर नशे की हालत में कैब में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / विनेश के बाद अंतिम पंघाल भी विवादों में, इस हरकत के चलते पोलिस ने बुलाया, नशे की हालत में पकड़ाया सहयोगी स्टाफ, मिला पेरिस छोड़ने का आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.