त्योहार परम्परा के साथ जुड़े थे। परम्परा से हम त्योहारों को मनाने के तौर तरीके सीखते थे। गांव, समाज समय के साथ छूट जाता था, लेकिन परम्पराएं हमारे साथ रहती थीं, हमारे साथ जाती थीं। यह तब की बात थी जब ‘विलेज’, विलेज ही था, ‘ग्लोबल विलेज’ में विलीन नहीं हो गया था। अपने स्व के गौरव के साथ हम टिके थे। बाजार के लिए भारत का यह स्व बाधक था। यह भी कोई मुल्क है, कोई दीपावली ‘लुक्का पातीÓ खेल कर मना रहा है, तो कोई सिर्फ दीपक जला कर। कोई लड्डू खा रहा है, तो कोई बताशे। अरे एक तरह से रहो भाई, ताकि मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में सहूलियत हो।
फिल्मों से लेकर विभिन्न चैनलों पर चल रहे धारावाहिकों ने हमें दीपावली का एक नया तरीका समझाया। स्टाइलिश कपड़े पहनो, स्टाइलिश जेवर पहनों, स्टाइलिश कैंडल जलाओ, स्टाइल से खड़े हो जाओ, स्टाइल से पूजा कर लो, बस हो गई ‘सभ्य’ लोगों की दीपावली। ‘एलीट’ में शामिल होना चाहते हैं, तो बस यही तरीका स्वीकार्य करना होगा दीपावली का। हम इसको इसलिए सहजता से स्वीकार कर लेते हैं कि हम लोगों ने अपनी परम्परा पर गर्व करने की आदत डाली ही नहीं। क्या इस दीपावली को हम ‘अपनी’ दीपावली बनाने का प्रयास करेंगे?