आपकी बात, सरकार के प्रयासों के बावजूद साइबर अपराधों में बढ़ोतरी क्यों होती जा रही है?
पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं
…..
प्रशिक्षण का अभाव
साइबर धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े कर्मचारी खास प्रशिक्षित नहीं होते। इसके परिणामस्वरूप अपराधी पकड़े नहीं जाते।
-प्रांजल मोदी, सादुलशहर
………….
पुलिस भी नहीं सतर्क
साइबर क्राइम के बारे में आम आदमी एवं पुलिस में जागरूकता का अभाव है। पुलिस एवं न्यायिक प्रक्रिया की उलझनों से बचने की मानसिकता, ठगों द्वारा नित नए हथकंडे अपनाना और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की वजह से साइबर अपराध नहीं रुक पा रहे।
-प्रेम किशोर स्वामी, जबलपुर
……………….
अभियान की जरूरत
साइबर अपराधी विभिन्न तरीके अपना कर धोखधड़ी, ठगी, बैंक खातों से पैसा उड़ाने का काम कर रहे हैं। इन अपराधों पर रोक लगाने के लिए लोगों की जागरूकता, सतर्कता, सजगता व सक्रियता ही एकमात्र उपाय है। पुलिस को प्रशिक्षित करने, साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए देशव्यापी अभियान चलाने की भी जरूरत लगती है।
-शिवजी लाल मीना, जयपुर
…………..
जागरूक होना पड़ेगा
अखबारों, सोशल मीडिया और टीवी के जरिए बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में जानकारी मिल जाती है। जनता को सजग रहने के लिए कहा जाता है, इसके बावजूद अपराध हो रहे हैं। लोग किसी भी नंबर का फोन हो उसको उठा लेते हंै या कोई लिंक हो उसको क्लिक कर लेते हैं।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
…..
जागरूकता की कमी
बार-बार बताया जा रहा है कि अनजान लिंक को मत खोलो, किसी के साथ किसी भी प्रकार की ओटीपी साझा न करें। फिर भी लोग ऐसा कर रहे हैं और ठगे जाते हैं।
राकेश मोहनलाल कुमावत ,देवास, मप्र
……….
नित नए तरीकों से ठगी
सरकार साइबर ठगी रोकने के प्रयास कर रही है लेकिन ठग नित नए तरीकों से ठगी कर देते हंै। लचीली कानून व्यवस्था की वजह से ठगों में अपराध का भय कम है। लोग साइबर ठगी के मामले में जागरूक नहीं हैं।
-अशोक कुमार जाणी, बाड़मेर
………..
जरूरी है सतर्कता
साइबर अपराध या ठगी के मामले जिस तेजी से बढ़े हैं, उससे सरकार को सतर्क होना होगा। समझदारी और सतर्कता हमें ऑनलाइन ठगी के चंगुल में फंसने से बचा सकती है।
Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात, सरकार के प्रयासों के बावजूद साइबर अपराधों में बढ़ोतरी क्यों होती जा रही है?