scriptPATRIKA OPINION पर्यावरण विनाश पर टिके ‘विकास मंत्र’ के खतरे | The dangers of the 'development mantra' based on environmental destruction | Patrika News
ओपिनियन

PATRIKA OPINION पर्यावरण विनाश पर टिके ‘विकास मंत्र’ के खतरे

वैज्ञानिक बता रहे हैं कि शहरों में ‘हीट आइलैंड’ बन रहे हैं, जिसके लिए मुख्य रूप से सीमेंट-तारकोल और कृत्रिम वातानुकूलित (एसीवाली) जीवनशैली जिम्मेदार है। कंक्रीट और तारकोल के जंगलों का विस्तार करने को जब तक हम अपनी जरूरत समझते रहेंगे तब तक हरे-भरे जंगलों को कटने से कोई नहीं रोक सकेगा। जब तक जीडीपी से विकास को मापा जाता रहेगा, तब तक बेहिसाब औद्योगीकरण पर ब्रेक लगाना कठिन ही बना रहेगा।

जयपुरMay 30, 2024 / 08:50 pm

Gyan Chand Patni

इस बार बढ़ती गर्मी का सारे रेकॉर्ड तोड़ देना हमारे लिए चौंकाने से ज्यादा चिंता की बात है। राजधानी दिल्ली के एक इलाके में अधिकतम पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो देश के इतिहास का सबसे ज्यादा तापमान है। हालांकि इसे आधिकारिक मानने के पहले सेंसर की जांच की जा रही है, फिर भी तापमान के इस हद तक पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता। न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश से ज्यादातर शहरी इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को पिछली गर्मियों के मुकाबले ज्यादा परेशान किया है। दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान और हरियाणा के कई शहर 50 डिग्री सेल्सियस के पार चले गए। देखा जाए तो एक ही मौसम में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। देश के दूसरे कई शहरों में भी गर्मी अपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर भी लगातार घटता जा रहा है जो स्वास्थ्य के मोर्चे पर नई-नई समस्याएं खड़ी कर रहा है।
पिछले कुछ सालों में जिस तेजी से धरती गर्म हो रही है, उसे लेकर वैज्ञानिक लगातार आगाह करते रहे हैं। कारणों की भी मीमांसा हो रही है और बचने के उपाय भी सुझाए जा रहे हैं। इन सबके बीच जो नहीं हो रहा है वह है ठोस पहल। ऐसा लगता है कि विकास की अंधी दौड़ में ठहर कर सोचना भी जोखिम मोल लेना हो गया है। हो भी क्यों नहीं, जब कथित विकास का मंत्र पर्यावरण के विनाश पर ही टिका हो। पश्चिम ने विकास के जितने भी प्रतिमान हमें दिए हैं, वे सभी प्रकृति के दोहन पर ही तो आधारित हैं। अब पश्चिम ही हमें प्रकृति का दोहन बंद कर विकास के टिकाऊ मॉडल को अपनाने का ज्ञान दे रहा है। यह वही ज्ञान है जो प्राचीन काल से भारतीय जीवनशैली का हिस्सा रहा है। इसे स्वीकार करना होगा कि धरती पर कार्बन उत्सर्जन कम करने और यहां जीवन के अनुकूल परिस्थितियों को लंबे समय तक बनाए रखने के ईमानदार प्रयास अब तक शुरू ही नहीं हुए हैं। विडंबना यह है कि एक तरफ पश्चिम के कथित विकास की चकाचौंध हमें आकर्षित कर रही है तो दूसरी तरफ हम इसके दुष्प्रभावों से मुक्त भी रहना चाहते हैं।
वैज्ञानिक बता रहे हैं कि शहरों में ‘हीट आइलैंड’ बन रहे हैं, जिसके लिए मुख्य रूप से सीमेंट-तारकोल और कृत्रिम वातानुकूलित (एसीवाली) जीवनशैली जिम्मेदार है। कंक्रीट और तारकोल के जंगलों का विस्तार करने को जब तक हम अपनी जरूरत समझते रहेंगे तब तक हरे-भरे जंगलों को कटने से कोई नहीं रोक सकेगा। जब तक जीडीपी से विकास को मापा जाता रहेगा, तब तक बेहिसाब औद्योगीकरण पर ब्रेक लगाना कठिन ही बना रहेगा।

Hindi News / Prime / Opinion / PATRIKA OPINION पर्यावरण विनाश पर टिके ‘विकास मंत्र’ के खतरे

ट्रेंडिंग वीडियो