आतंकी हमलों की मार झेल रहे भारत समेत दूसरे देशों के लिए भी यह नया खतरा सामने आया है। सचेत रहने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि चीन सहित दुनिया के दूसरे देशों से हम बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व खिलौनों के साथ-साथ दूसरी सामग्री भी आयात करते हैं। हालांकि हर निर्माता कंपनी यह दावा करती है कि उनके सामान को पूरी जांच के बाद ही जारी किया जाता है, लेकिन लेबनान की घटना ने वहां भी आयातित सामान की जांच व्यवस्था मेें खामी को उजागर कर दिया है। अभी पेजर धमाकों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और भी सामने आने वाले हैं। लेकिन, दुनिया के देश इस घटनाक्रम से अलर्ट मोड में आ गए हैं। हमारे यहां आतंकी संगठन ऐसे ही किसी उपकरण को विस्फोट का जरिया न बना लें, इसको लेकर खास सतर्कता बरतनी होगी। जिन देशों से हमारे व्यावसायिक रिश्ते हैं वे आज दोस्त हैं तो कल दुश्मन भी हो सकते हैं। ऐसे में आयातित सामग्री की जांच व्यवस्था को ज्यादा कठोर करना होगा।