scriptWorld T20 : यूं चला अंतिम ओवर का रोमांच, पांड्या बने हीरो | World T20 : india vs Bangladesh, Pandya took two crucial wicket in last over | Patrika News

World T20 : यूं चला अंतिम ओवर का रोमांच, पांड्या बने हीरो

अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने दिलाई टीम इंडिया को शानदार जीत

Mar 24, 2016 / 01:34 am

भूप सिंह

Hardik Pandya

Hardik Pandya

बेंगलूरु। आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में आखिरकार टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 1 रन से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी है। मैच का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और गेंद की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। पांड्या ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी। इस ओवर में बांग्लादेशी टीम के तीन विकेट गिरे।

ये रहा आखिरी ओवर का लेखा-जोखा
पहली गेंद-जीत के लिए चाहिए थे 11 रन – पांड्या के सामने बल्लेबाज थे महमदुल्लाह। उन्होंने डीप कवर पर खेलकर एक रन लिया।

दूसरी गेंद-पांड्या की स्लोअर गेंद पर मुस्फिकुर रहीम ने एक्स्ट्रॉ कवर पर चौका लगाया। अब जीत के लिए चाहिए थे 6 रन।

तीसरी गेंद-रहीम ने फाइनलेग पर एक और चौका जमाते हुए बांग्लादेश को जीत के काफी नजदीक पहुंचा दिया। अब जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।

चौथी गेंद-रहीम आउट। शिखर धवन ने लिया कैच। जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।

पांचवीं गेंद-महमुदुल्लाह आउट। रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।

छठी गेंद-डॉट बॉल। स्ट्राइकर शुवागत होम ने बाय के तौर पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने चुस्ती दिखाते हुए स्ट्राइकिंग एंड पर मुस्तफिजुर को रनआउट कर दिया।

Hindi News / World T20 : यूं चला अंतिम ओवर का रोमांच, पांड्या बने हीरो

ट्रेंडिंग वीडियो