scriptJio और Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी पेश किया सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला प्लान, जानें कीमत और फायदे | Vodafone Idea Launches Voice and SMS Only Plan Check Price and Benefits | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी पेश किया सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला प्लान, जानें कीमत और फायदे

Vodafone Idea: Vi ने हाल ही में 209 रुपये वाला एक किफायती प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है, जो बजट के अनुकूल है। इस प्लान में यूजर्स को…

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 02:36 pm

Rahul Yadav

Vodafone Idea
Vodafone Idea Voice and SMS Only Plan: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vi (Vodafone Idea) ने भी Airtel और Jio के बाद वॉयस और SMS-ओनली प्लान को पेश कर दिया है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और बेनिफिट्स के बारे में।

Vi का 1,460 रुपये वाला प्रीपेड प्लान?

Vi के1,460 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 270 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की ऑफर किये जाएंगे। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं है, खासतौर पर कॉलिंग और SMS के लिए है।
यह भी पढ़ें– Airtel के बाद Jio ने भी लॉन्च किए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स, देखें कीमत और बेनिफिट्स

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि Vi के इस प्लान में यूजर्स को JIo और Airtel की तुलना में 365 दिनों के हिसाब से 95 कम दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में कोई डेटा या अन्य एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं दिया गया है। फिर भी, लगभग 9 महीने तक वॉयस और SMS की जरूरत पूरी करने के लिए यह एक शानदार विकल्प हो सकता है।

Vi का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान?

Vi ने हाल ही में 209 रुपये वाला एक किफायती प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है, जो बजट के अनुकूल है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और फ्री कॉलरट्यून दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर हो सकता है जिन्हें कॉलिंग और SMS के साथ थोड़ा-बहुत डेटा भी चाहिए।
अगर आपको खासतौर पर वॉयस कॉलिंग और SMS की जरूरत है, तो 1,460 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं, वहीं, कम बजट और थोड़े डेटा की जरूरत के लिए 209 रुपये वाला प्लान बेहतर ऑप्शन है।

Hindi News / Technology / Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी पेश किया सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला प्लान, जानें कीमत और फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो