नई दिल्ली। टीम इंडिया के उप-कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप में अपनी आक्रामक बैटिंग के साथ टीवी विज्ञापनों में भी छाए हुए है। हाल में एक नया टीवी विज्ञापनआया है जो इंटरनेट पर जबर्दस्त वायरल हो रहा है। एडीडास के इस टीवी विज्ञापन का संदेश भी कुछ अलग हटकर है। इस टीवी एड में दिखाया गया है कि इंसान प्यार को महसूस करके और नफरत का इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकता है। कोहली का यह टीवी विज्ञापन देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते है। यह टीवी विज्ञापन बुधवार को लॉन्च किया गया।
विराट ने इस एड को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है-उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे साल दर साल प्यार दिया है-शुक्रिया…और उन लोगों जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया उन्हें और भी बड़ा शुक्रिया क्योंकि उनकी नफरत से मुझे आगे बढऩे की प्ररेणा मिली। मैं प्यार को महसूस करता रहूंगा। गौर हो कि विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है।
Hindi News / देखें वीडियो: प्यार की मजबूती और नफरत की ताकत से कोहली बने विराट