scriptजानिए किन मामलों में सचिन से आगे हैं विराट | Virat kohli is better than sachin tendulkar in ODI cricket | Patrika News

जानिए किन मामलों में सचिन से आगे हैं विराट

विराट ने अब तक अपने 8 साल के वन-डे करियर में 171 मैचों में 51.51 की औसत और 89.97 की स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं

Mar 22, 2016 / 12:47 am

कमल राजपूत

sachin-virat

sachin-virat

नई दिल्ली। वर्ल्ड टी 20 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली को लेकर पूरी दुनिया में एक ही बहस छिड़ी हुई है वो ये कि सीमित ओवर की क्रिकेट में सचिन और विराट में से कौन बेहतर खिलाड़ी है। हालांकि टी 20 फार्मेट में विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं की जा सकती है क्योंकि सचिन ने केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला है। लेकिन अगर में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कई मायनों में से आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे है।

सचिन और विराट की शुरुआती 8 साल के वनडे करियर की बात करते है। विराट ने अब तक अपने 8 साल के वन-डे करियर में 171 मैचों में 51.51 की औसत और 89.97 की स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं। जिसमें 25 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 673 चौके और 72 छक्के देखने को मिले है।

वहीं दूसरी ओर सचिन ने शुरुआती 8 साल वनडे करियर में 171 मैचों में 38.85 की औसत और 82.58 की स्ट्राइक रेट से 7057 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल रहें। इस दौरान उन्होंने 582 चौके और 57 छक्के लगाए। यानि कि इन सभी आकंड़ों में विराट से सचिन पर भारी पड़ते नजर आ रहे है।

वहीं तेंदुलकर को अपने करियर में दौरान इस आलोचना से और गुजऱना पड़ता था कि वो बड़ी पारी खलेने के बावजूद मैच नहीं जीता पाते थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाले मैचों की बात की जाए तो इस मामले में तो सचिन के अलावा भी कोहली कई दिग्गजों से आगे है। कोहली ने रनों का पीछा करने वाले 98 मैचों में 61.22 की औसत और 92.39 की स्ट्राइक रेट से 4408 रन बनाए हैं। जिसमें 15 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 440 चौके और 51 छक्के शामिल रहें हैं।

वहीं तेंदुलकर ने रनों का पीछा करने वाले 86 मैचों में 40.16 की औसत और 86.60 की स्ट्राइक रेट से 2852 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल रहें। इस दौरान उन्होंने 303 चौके और 31 छक्के लगाए। जिस देश में तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा मिला हुआ है वहां उनसे किसी भी फॉर्मेंट में कोई आगे भी निकल जाएगा ये तो शायद ही किसी ने सोचा होगा। वैसे आपको बता दें कि कोहली क्रिकेट की शुरुआत से अपना आदर्श मानते हुए आए है और इसका सबूत उन्होनें भारत-पाक मैच के दौरान अर्धशतक पूरा करने के बाद सचिन की तरफ सर झुकाकर दिया है।

Hindi News / जानिए किन मामलों में सचिन से आगे हैं विराट

ट्रेंडिंग वीडियो