‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू
एक रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ की शूटिंग शुरू होने वाली हैं। सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मिड जुलाई से शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएंंगी। दूसरे टीवी शोज की शूटिंग के लिए जिस तरह से सरकार द्वारा गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है, उसी तरह से मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग पर भी इन नियमों का ख्याल रखेंगे।
कई महीनों बाद अब देश के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही इंडस्ट्री भी सामान्य होने लगी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी जल्द ही अपनी रुकी हुई फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान जल्द ही स्टूडियो बुक करवाने के लिए परमिशन लेने वाले हैं। अगर सब ठीक रहा तो राधे की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में दोबारा शुरू की जाएगी। फिलहाल फिल्म का एक गाना और कुछ हिस्सा बचा हुआ है। मेकर्स इस बात की तैयारी में हैं कि कम से कम क्रू मेंबर्स के साथ किस तरह शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा। शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियों को बुक करवाया जाएगा।