चिप्स में निकली ये चीज बनी मौत का कारण
ये पूरा मामला इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद सराय का है। यहां के निवासी तस्लीम के लड़के उस्मान के गले में बॉल फंसने से मौत हो गई। मासूम क्रैकर्स खाते-खाते पैकेट का बॉल भी खा गया, जिसके बाद वह बॉल बच्चे की सांस नली में जाकर अटक गई। इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया और परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तस्लीम के दो बेटों में उस्मान बड़ा था और एक बेटा अभी डेढ़ साल का ही है। माता-पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बुधवार रात करीब 9 बजे मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। ये देखने के बाद वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गईं। उस्मान की मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना लोगों को ये सबक दे गया कि बड़ों को कुछ भी दिलाने से पहले सावधानी रखें। फ्री में किसी चीज को पाने की लालसा किसी के मौत का कारण बन सकती है।