सीएचसी में विशेषज्ञों की कमी, पीएचसी में ड्रेसर, लैब तकनीशियन मरीजों का नब्ज टटोल बांट रहे दवाएं

जिले में अधिकतर अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त, बांड पर आए नए चिकित्सकों में आठ ने नहीं किया ज्वाइन सीएचसी, पीएचसी स्तर पर स्वस्थ सुविधाएं भगवान भरोसे संचालित हो रही हैं। संस्थाओं में मेडिसिन, शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं।

खंडवाOct 06, 2024 / 12:11 pm

Rajesh Patel

जिले में अधिकतर अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त, बांड पर आए नए चिकित्सकों में आठ ने नहीं किया ज्वाइन सीएचसी, पीएचसी स्तर पर स्वस्थ सुविधाएं भगवान भरोसे संचालित हो रही हैं। संस्थाओं में मेडिसिन, शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं को इलाज में सहूलियत नहीं मिल रही है। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों प्रभारी डॉक्टर के भरोसे हैं। कुछ में तो ड्रेसर, लैब तकनीशियन मरीजों का नब्ज टटोल कर दवाएं बांट रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि नए चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है।

फार्मासिस्ट सीएचसी में अटैच, डॉक्टर कभी-कभी आते हैं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरूड में चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त है। यहां छैगांव माखन के डॉ धनंजय को प्रभार है। शनिवार को पीएचसी में नहीं पहुंचे। कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर साहब आज नहीं आए हैं। उनके पास छैगांव माखन का भी चार्ज है। यहां पर तीन दिन आते हैं। फार्मासिस्ट रजनी कुशवा और स्वीपर छैगांव माखन में अटैच है। इससे यहां पर न तो दवा वितरण के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी है और न सफाई हो रही है। दोपहर एक बजे तक 32 मरीज पहुंचे थे। पीएचसी में ड्रेसर भिकम सिंह शाक्य और लैब तकनीशियन जितेन्द्र तरोल मरीजों का नब्ज टटोल कर दवाएं बांटी। ज्यादातर मरीज सर्दी, खासी के आए के पहुंचे थे। एएनएम आफरीन बानो एक माह के अवकाश पर गई हैं। पांच बेड के इस अस्पताल की व्यवस्था वेंटिलेटर पर है।

प्रभारी, इंटर्न डॉक्टर के भरोसे प्राथमिक उपचार

जिला मुख्यालय पर सीएमएओ कार्यालय से मात्र तीन किमी दूर रामनगर स्थित किराए के भवन में पीएचसी संचालित हो रही है। यहां पर भी ड्रेसर और चिकित्सक रेगुलर नहीं हैं। चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था प्रभार पर है। इंटर्न डॉक्टर के भरोसे इलाज की व्यवस्था चल रही है। प्रभारी डॉक्टर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय में मीटिंग में गए हुए थे। शेष कर्मचारी मौजूद रहे।

बांड के 40 में 32 ने डॉक्टर्स ने किया ज्वाइन, आठ नहीं आए

-शासन ने मेडिकल कालेज से चिकित्सा की पढ़ाई पूरी करने वाले चिकित्सकों को बांड पूरा करने के लिए खंडवा में 40 चिकित्सकों की लिस्ट भेजी है। ज्वाइन की डेडलाइन खत्म हो गई। अभी तक 32 डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है। इसमें अभी आठ चिकित्सकों ने ज्वाइन नहीं किया है। नए डॉक्टर एक साल तक बांड के तहत अपनी सेवाएं देंगे। ज्वाइन करने वाले कई चिकित्सक लंबी छुट्टी पर भी हैं।

पीएचसी-सीएचसी में 97 स्वीकृत में 61 पद खाली

पीएचसी, सीएचसी में 97 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इसमें 61 पद रिक्त हैं। इसमें सीएचसी स्तर पर मूंदी, पंधाना समेत अन्य ब्लाकों में मेडिसिन, शिशु और स्त्री रोग विशेषज्ञों के पद पूरी तरह खाली हैं। हरसूद व खालवा में एक-एक विशेषज्ञ भरे हैं। इसी तरह अन्य सीएचसी में भी कुछ विशेषज्ञों को छोडा़ तो ज्यादातर चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त हैं। बांड पर आए नए डॉक्टर्स को खाली पदों पर ज्वाइंनिंग की प्रक्रिया चल रही है। अभी शत प्रतिशत ज्वाइंनिंग नहीं हो सकी है।

इनका कहना…डॉ ओपी जुगतावत, सीएमएचओ…नए डॉक्टर आ गए हैं। अब किसी भी संस्था में डाक्टर्स की कमी नहीं है। सभी जगहों पर डॉक्टर कार्य कर रहे हैं। जिन जगहों पर ज्वाइन नहीं किया है। इसकी जानकारी मांगी है। इसके अलावा अन्य रिक्त वाली जगहों पर भी डॉक्टर काम कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / सीएचसी में विशेषज्ञों की कमी, पीएचसी में ड्रेसर, लैब तकनीशियन मरीजों का नब्ज टटोल बांट रहे दवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.