पॉजिटिव मिलने पर उन्हें उपचार और पोषण किट देंगे पॉजिटिव मिलने पर उन्हें उपचार और पोषण किट देंगे। टीबी ग्रसित मरीजों के उपचार अवधि में निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीजों को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। वर्तमान में 2335 टीबी मरीज हैं। बीते पांच से अब तक 12095 हैं। डायबिटिक के 18511 शामिल हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीसरे मंजिल पर शिविर का सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
7 दिसंबर से 24 मार्च विश्व टीबी दिवस तक चलेगा सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत ने रूप रेखा बताई। कहा देश में 347 जिले में 100 दिवस दिन टीबी कैंपेन शिविर लगेंगे। प्रदेश के 23 जिलों में इंदौर संभाग में खंडवा एवं अलीराजपुर शामिल है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि 7 दिसंबर से 24 मार्च विश्व टीबी दिवस तक चलेगा। इसमें 190 हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर शिविर लगेंगे। 161 सीएचओ आरोग्य मंदिर, 30 पीएचसी दो मुख्यमंत्री क्लीनिक के अंतर्गत मरीज चिह्नित किए गए हैं। सभी की जांच होगी।
सांसद : इस अभियान से 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाएंगे। 100 दिवसीय निक्षय शिविर में जांच कर उपचार किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान में सभी के सहयोग से सफलता मिली। कोरोना में भी उल्लेखनीय कार्य रहा। अब जिले को टीबी मुक्त बनाएंगे। विधायक कंचन तनवे ने कहा अभियान से सभी को लाभ मिलेगा। अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा बीस साल पहले टीबी रोग से लोग डरते थे। और अब भाजपा सरकार उपचार दे रही है।
टीबी चैम्पियन को प्रमाण पत्र, बांटे पोषण किट कार्यक्रम में टीबी चैम्पियन अशोक पटेल, आशाराम मोरे, रविन्द्र मसानी को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया। अतिथियों ने टीबी मरीज गणेश सदाशिव, माधुरी भैयालाल, राम शंकर यादव, मुकेश छोंगालाल राठौड़, विजय वासुदेव को पोषण आहार किट भेंट किया।
सांसद ने जागरूकता की दिलाई शपथ कार्यक्रम में सांसद ने सभी को टीबी मुक्ति के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए निक्षय वाहन को सांसद समेत अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राजेश तिवारी, धर्मेन्द्र बजाज, अजय सिंह मुन्ना आदि रहे।
ये रहे मौजूद इस दौरान कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एडीएम केआर बड़ोले, प्रभारी डीन डॉ. विपिन कुमार गोहीया, सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक रंजीत बड़ोले, डॉ सुनील बाजोलिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।