दिल बेचारा के डायरेक्टर और सुशांत के बहुत अच्छे दोस्त मुकेश छाबड़ा (Director Mukesh Chhabra) ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कहा कि ये मेरा और मेरे भाई सुशांत का सपना है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए लोगों से फिल्म को जितना हो सके देखने की अपील की और बताया कि इसको बिना किसी सब्सक्रिब्शन (Free Subscription for Dil Bechara) के रखा गया है।
दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना सांघी ने ट्रेलर (Sanjana Sanghi on Dil Bechara trailer) को शेयर करते हुए लिखा- ट्रेलर आ गया है। सुशांत हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं। तुम्हारे प्यार, यादों, ढेर सारी हंसी और फिल्मों के लिए शुक्रिया।
विद्युत जामवाल ने तो एक वीडियो शेयर कर लोगों से सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को देखने (Vidyut Jammwal appeal to watch Sushant Dil Bechara film) की अपील की। साथ ही फिल्म को जरूर से देखने की रिक्वेस्ट की और कहा कि इसको सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों (Vidyut appeal to Dil Bechara make most watched film) में शामिल करें।
एक्ट्रेस कृति सेनन ने दिल बेचारा (Kriti Sanon shared Dil Bechara trailer) का ट्रेलर साझा करते हुए कहा कि इसे देखना बहुत मुश्किल है लेकिन मैं इसे कैसे ना देखूं।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar remembered Sushant) ने ट्वीट करते हुए लिखा- दिल बेचार का ट्रेलर देखकर भावनाओं से भर गई हूं। तुम्हें देखने को और इंतजार नहीं कर सकती।
वहीं फरहान अख्तर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए (Farhan Akhtar appreaciate Sushant acting) लिखा- दिल बेचारा का ट्रेलर देखा, ये हमें याद दिलाता है कि हमने एक टैलेंटेड एक्टर को बहुत जल्दी खो दिया है लेकिन उसकी प्यारा अहसास हमारे चेहरे पर मुस्कान भी लाता है। मुकेश छाबड़ा और उनकी टीम को मेरी शुभकामनाएं।
इसके अलावा रितेश देशमुख, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और मनोज वाजपेयी जैसे कई सेलेब्स ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की खूब तारीफ की है।