सुधीर कुमार ओझा नाम के वकील ने परिवारवाद को लेकर इन सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज (Case filed by Sudheer Kumar Ojha) कराया था। हालांकि अब बिहार के मुजफ्फपुर की अदालत के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने न्यायिक सीमा से बाहर बताते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया है।
याचिका खारिज होने के बाद सुधीर कुमार ओझा बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के द्वारा सुनाए गए फैसले को जिला अदालत में चुनौती दूंगा। बिहार का एक बच्चा गया है, हम सभी को बहुत दुख हुआ है। ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जाना चाहिए जिन्होंने एक हंसते हुए लड़के को ऐसी परिस्थितयों में डाला और उसे ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया।
बता दें कि सुधीर कुमार ओझा ने 17 जून को 306, 109, 504 और 506 के तहत अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया (Case filed against 8 bollywood celebs after Sushant death) था। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत को बहुत दिनों से टॉर्चर किया जा रहा था। जिसमें उन्होंने 8 सेलेब्स पर आरोप लगाया कि इन निर्माताओं ने सुशांत की फिल्मों को रिलीज होने में अड़चने (Allegation of Sushant mental torture by celebs) डाली। वहीं सुशांत को हर तरह से किनारे करने की कोशिश की गई। उन्हें निराशा की तरफ ढकेला गया और इस अपमान और अकेलेपन में सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया। वहीं कंगना रनौत का वीडियो सामने (Kangana Ranaut video on Sushant) आने के बाद सुधीर ने गवाह के रूप में एक्ट्रेस का नाम भी डाला था।